क्या शेयर बाजार में बनने लगे कमाई के मौके?

इस महीने कंपनियां ला रही हैं अपने आईपीओ

IPO

आईपीओ बाजार में काफी समय से छाई सुस्ती में अब सुधार नजर आ रहा है. सिर्फ जून में कई कंपनियां अपने IPO लाने जा रही है. ये कंपनियां हैं HMA एग्रो, IdeaForge Tech और Blackstone. फिलहाल एचएमए एग्रो के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन खुला है. निवेशक इसमें 23 जून तक निवेश कर सकते हैं. IdeaForge Tech के IPO में आप 26 से 29 जून तक निवेश कर पाएंगे. वहीं ब्लैकस्टोन भी एशिया का सबसे बड़ा REIT (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) IPO जारी करना चाहता है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं

HMA एग्रो
एचएमए का आईपीओ 20 जून को खुल गया है. निवेशक 23 जून तक इसमें आवेदन कर सकते है. इसका प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर के बीच है. कंपनी की आईपीओ से 480 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इसमें 150 करोड़ रुपये की ताजा इक्विटी और 330 करोड़ रुपए की बिक्री खातों की पेशकश शामिल है. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे को वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 21 जून को शाम 4:51 बजे तक यह IPO 55 फीसद सब्सक्राइब हो चुका है. मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर का मानना है कि कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. लम्बे समय में इसमें अच्छा पैसा बन सकता है.

IdeaForge Tech
देश की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता कंपनी है. इसे 26 जून से 29 जून के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. शेयर का प्राइस बैंड 638-672 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का कुल आकार 567 करोड़ रुपए रहेगा जिसमें 240 करोड़ रुपए का नया इश्यू होगा और 48.69 लाख शेयरों की बिक्री का ऑफर है. कंपनी के पास क्वालकॉम और इंफोसिस जैसे समर्थक हैं. जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा.

ब्लैकस्टोन
इसके अलावा आईपीओ जगत से एक और बड़ी खबर है. भारत में, ब्लैकस्टोन एशिया का सबसे बड़ा REIT (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) IPO जारी करना चाहता है. हिंदू बिजनेस लाइन के मुताबिक ब्लैकस्टोन के ऑफिस बेस्ड REIT का IPO $800mn-$1 बिलियन के आकार का होगा. इस REIT में 45 मिलियन वर्ग फुट की एसेट होगी. इसमें न्यूक्लियस ऑफिस पार्क भी शामिल होंगे. यह REIT अगले साल जारी हो सकता है.

तो क्या आपको इन IPO में पैसा लगाना चाहिए? एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-

Published - June 21, 2023, 08:12 IST