लिस्टिंग पर पिटा, क्या अब कर सकते हैं Yatra Online में निवेश?

एसएमई बोर्ड पर बोली लगाने के लिए विभिन्न IPO खुले हैं.

लिस्टिंग पर पिटा, क्या अब कर सकते हैं Yatra Online में निवेश?

IPO बाजार निवेशकों को निवेश के ढेर सारे मौके दे रहा है. आज मेन बोर्ड में एक IPO और SME के कई IPO निवेश के लिए खुले रहे. इसके अलावा यात्रा ऑनलाइन आज शेयर बाजार में लिस्ट भी हुआ है. हालांकि इसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया है. यह NSE पर इश्यू प्राइस से 10.2 फीसद कम यानी 127.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 142 रुपये था.

वित्तीय चिंताओं की वजह से निवेशकों ने इसमें अधिक रुचि नहीं दिखाई है. इसका IPO 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था और कंपनी ने कुल 775 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा, एक IPO बोली लगाने के लिए मुख्य बोर्ड पर खुला है और कई अन्य IPO एसएमई पर खुले हैं.
वैलिएंट लेबोरेट्रीज

वैलिएंट लेबोरेट्रीज का IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला है. इसका प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 152.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है और सभी फ्रेश इश्यू हैं यानी नए शेयर हैं. 28 सितंबर की शाम तक यह 72% सब्सक्राइब हो चुका है.

एसएमई बोर्ड पर बोली लगाने के लिए विभिन्न IPO खुले हैं. कुछ प्रमुख IPO इस प्रकार हैं:

E Factor Experiences
यह IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 25.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और यह सभी फ्रेश इश्यू हैं. 28 सितंबर को इसे 1.55 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसका जीएमपी 19 रुपये प्रति शेयर है जिसका मतलब है कि 25.33% प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.

Canarys Automations

यह IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 29 रुपये से 31 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 47.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और पूरा फ्रेश इश्यू है यानी नए शेयर जारी हुए हैं. 28 सितंबर को यह 45% सब्सक्राइब हो गया था. इसका GMP 6 रुपये प्रति शेयर है जिसका मतलब है 19% प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.

Vinyas Innovative Technologies

यह IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 162 रुपये से 165 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी IPO से 54.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और पूरा फ्रेश इश्यू है 28 सितंबर को यह 37% सब्सक्राइब हो गया था. इसका GMP 20 रुपये प्रति शेयर है जिसका मतलब है 12.12 फीसद प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.

Published - September 28, 2023, 08:19 IST