Share Market Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल

Stock Market Update: बृहस्पतिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22,493.55 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ.

Share Market Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल

सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्‍यूएबल कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कारोबारी सत्र के दौरान 71,301.34 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 374.04 अंक या 0.50 फीसद की तेजी रही. सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 74,119.39 अंक के नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. बृहस्पतिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22,493.55 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ.

भारती एयरटेल सबसे ज्यादा फायदे में

शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद था. चार दिनों के कारोबारी सत्र वाले इस हफ्ते के दौरान सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही. सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 38,726.67 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,448.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 13,476.16 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 7,03,393.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस हफ्ते के कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप घट गया.

बैंकिंग सेक्टर में दिखी तेजी

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 12,243.35 करोड़ रुपए बढ़कर 10,98,707.88 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 3,099.76 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 7,63,581.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,469.81 करोड़ रुपए बढ़कर 5,15,921.57 करोड़ रुपए और टीसीएस का मूल्यांकन 1,157.79 करोड़ रुपए बढ़कर 14,87,070.15 करोड़ रुपए रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपए बढ़कर 5,68,753.81 करोड़ रुपए हो गया.

कौन सी कंपनी किस स्थान पर?

इस रुख के उलट इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,875.81 करोड़ रुपए घटकर 6,71,121.34 करोड़ रुपए पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,391.94 करोड़ रुपए घटकर 20,01,358.50 करोड़ रुपए रह गई. एलआईसी के मूल्यांकन में 6,166.87 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,48,596.89 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान है.

Published - March 10, 2024, 12:28 IST