Share Market Holiday: मई में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, इन तारीखों पर नहीं होगी कोई ट्रेडिंग

भारत के प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज- बीएसई और एनएसई मुंबई में हैं और महाराष्ट्र में अवकाश के चलते दोनों एक्‍सचेंज 1 मई को बंद रहने वाले हैं.

Share Market Holiday: मई में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, इन तारीखों पर नहीं होगी कोई ट्रेडिंग

Share Market Holiday: नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला महीना अप्रैल खत्म होने वाला है. इसी के साथ मई की शुरुआत हो रही है. मई में कुल मिलाकर 10 दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. 1 मई, बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा. यानी इस दिन बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. दरअसल, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस है और इस मौके पर महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश रहता है. भारत के प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज- बीएसई और एनएसई मुंबई में हैं और महाराष्ट्र में अवकाश के चलते दोनों एक्‍सचेंज 1 मई को बंद रहने वाले हैं.

मई की पहली तारीख को बाजार बंद

मई महीने में 10 दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस महीने की पहली तारीख को महाराष्ट्र दिवस के चलते बाजार में कारोबार नहीं होगा. महाराष्ट्र राज्य की स्थापना 1 मई को ही हुई थी. 1 मई 1960 से महाराष्ट्र नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. इसलिए हर साल 1 मई को महराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन शेयर बाजार के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे.

मतदान के दिन नहीं होगी ट्रेडिंग

महाराष्ट्र दिवस के अलावा, मई में 20 तारीख , सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजार में छुट्टियां रहेंगी. यह दूसरी छुट्टी लोकसभा चुनाव के चलते है. दरअसल, 20 मई को मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर मतदान है. आम चुनाव 2024 जारी है. आम चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मुंबई में मतदान है और इसलिए इस दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.

मई महीने में 10 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

मई महीने में शेयर बाजार 10 दिन बंद हैं. दरअसल, शेयर बाजर में हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार, पांच दिन ट्रेडिंग होती है. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को हर सप्ताह शेयर बाजार बंद रहता है. यानी एक महीने में वीकेंड की कुल छुट्टियां 8 होती हैं. अगर वीकेंड की छुट्टियों को मिला दें तो मई महीने के दौरान 8 वीकेंड और 2 बाकी छुट्टियों को मिला कर टोटल 10 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. मई में शनिवार के चलते 4 मई, 11 मई, 18 मई और 25 मई को बंद रहेगा, जबकि रविवार के चलते 5 मई, 12 मई, 19 मई और 26 मई को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.

Published - April 29, 2024, 05:23 IST