Share Market: सेंसेक्‍स 75000 पार, निफ्टी ने भी बनाई हिस्‍ट्री

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 6 गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए

Share Market: सेंसेक्‍स 75000 पार, निफ्टी ने भी बनाई हिस्‍ट्री

Sensex-Nifty at Record High: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान BSE का सेंसेक्‍स पहली बार 75000 के पार कारोबार करता देखा गया. 74,000 से 75,000 के स्‍तर को पार करने में सेंसेक्‍स को मात्र 24 कारोबारी सत्र लगे. NSE के निफ्टी ने भी बाजार की इस तेजी का लाभ उठाया और 22750 के पार जाने का रिकॉर्ड बना डाला. खबर लिखे जाते समय निफ्टी 22753 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. ट्रेडिंग के दौरान इसने 22768.40 का स्‍तर छूकर एक नया इतिहास रच दिया.

ऑलटाइम हाई पर खुला सेंसेक्‍स

9 अप्रैल को BSE का Sensex 75,124.28 के अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर खुला. खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 6 गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिखी उनमें इन्‍फोसिस (2.33 फीसद), टाटा स्‍टील (2.09 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (1.35 फीसद), एचसीएल टेक (1.24 फीसद), एक्सिस बैंक (1.01 फीसद) और अल्‍ट्राटेक सीमेंट (0.73 फीसद) शामिल हैं. टाइटन, एनटीपीसी और रिलायंस के स्‍टॉक्‍स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए.

नए हाई पर बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप

सोमवार को बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों के मार्केट कैप ने 400 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. अंकों में जानें तो बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,02,15,884.12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है. यह आंकड़ा डॉलर में 4.83 ट्रिलियन बनता है.

Stock Market में तेजी के कारण

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्‍टमेंट स्‍ट्रेटजिस्‍ट डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि तेजी वाला बाजार नए रिकॉर्ड हाई बनाने में सक्षम है. ऐसा अमेरिकी शेयर बाजार में भी हो रहा है और भारतीय बाजार में भी. भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी की खासियत यह है कि ये कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल्‍स, बैंकिंग और मेटल जैसे फंडामेंटली मजबूत सेक्‍टर्स की बदौलत आगे बढ़ रहा है. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती, म्‍यूचुअल फंडा में निवेशकों का लगातार बढ़ता इंवेस्‍टमेंट और घरेलू निवेशकों की शेयर बाजार में दिलचस्‍पी इस रैली को आगे ले जा सकती है. हालांकि, स्‍मॉलकैप सेगमेंट का वैल्‍यूएशन अब भी अधिक है और इसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता.

बाजार का आंकड़ा

सुबह 11 बजे तक के कारोबार के दौरान बीएसई पर 3,656 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. 2,025 शेयर हरे निशान में और 1,482 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए. 230 शेयरों में अपर सर्किट लगा और 205 शेयर ऐसे रहे जिनमें लोअर सर्किट लगा.

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

सुबह के कारोबार के दौरान निफ्टी मेटल में 1.79 फीसद की तेजी देखी गई और यह 8,952.05 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी रियल्‍टी भी 1.04 फीसद के उछाल के साथ 960.15 के स्‍तर पर था. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 35,495.25 पर कारोबार कर रहा था. सिर्फ 3 सेक्‍टोरल सूचकांक – निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मीडिया लाल निशान में कारोबार करते नजर आए.

Published - April 9, 2024, 11:14 IST