SEBI ने नॉमिनी दर्ज करने की फिर से बढ़ाई डेडलाइन

पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 थी

SEBI ने नॉमिनी दर्ज करने की फिर से बढ़ाई डेडलाइन

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

Mutual Fund and Demat Account Nomination: सेबी ने डीमैट या म्यूचुअल फंड अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है. अब आप 30 जून 2024 तक अपने म्यूचुअल फंड या डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 थी. म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनेशन इसलिए अनिवार्य कर दिया गया है क्योंकि अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा राशि को नॉमिनी आसानी से क्लेम करके निकाल सकता है. नॉमिनी ना होने पर सभी कानूनी उत्तराधिकारी पैसे के लिए क्लेम कर सकते हैं और क्लेम में दिक्कत भी आती है.

सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट खाताधारकों के लिए नॉमिनी अपडेट करने की समय सीमा पहले भी कई बार बढ़ा चुका है. 31 दिसंबर 2023 से पहले इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 थी. बाजार नियामक सेबी के अनुसार, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा. यानी इसके बाद, आप किसी तरह का निवेश या ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. अगर आपने अब तक नॉमिनी अपडेट नहीं किया है तो तुरंत कर लें. आइये जानते हैं इसकी प्रक्रिया.

म्यूचुअल फंड में ऐसे जोड़ें नॉमिनी

1. इसके लिए आप सबसे पहले https://nsdl.co.in/ पर जाएं.
2. अब यहां DP ID, Client ID और पैन नंबर को दर्ज करें.
3. इसके बाद Nominate Online विकल्प को चुनें.
4. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा5. यहां DP ID, Client ID, Pan और OTP दर्ज करें.
6. अब I wish to Nominate या I don’t wish to Nominate के विकल्प को चुनें.
7. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, इस पर अपने नॉमिनी के डिटेल्स भरें.
8. अब चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Proceed पर जाएं.
9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
10. इसके बाद आपके म्यूचुअल फंड खाते में नॉमिनी ऐड हो जाएगा.

डीमैट खाते में ऐसे जोड़ें नॉमिनी

1. इसके लिए https://eseservices.nsdl.com/instademat-kyc-nomination/#/login पर जाएं.
2. यहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
3. आप आधार नंबर के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं.
4. यहां चेंज या अपडेट नॉमिनी में जाकर नॉमिनी को अपडेट कर सकते हैं.
5. इसके लिए आपको अपने नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, आप नॉमिनी के साथ रिश्ता, नॉमिनी का एड्रेस, नॉमिनी को मिलने वाला प्रतिशत भरना होगा.
6. एक खाते में अधिकतम तीन नॉमिनी जोड़ सकते हैं.

Published - December 27, 2023, 06:21 IST