साल 2023 पहली छमाही IPO के लिहाज से गुलजार रही. इस साल की दूसरी छमाही में कई कंपनियां IPO लाने की योजना बना रही है. कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें सेबी से मंजूरी मिल गई हैं. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड को इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है. दोनों कंपनियों ने मई और जून के बीच सेबी के पास IPO दस्तावेज जमा कराए थे. इन्हें 15 से 22 सितंबर के बीच नियामक से ऑब्जर्वेशन लेटर यानी निष्कर्ष पत्र मिल गया है. सेबी की ओर से यह जानकारी दी गई है. किसी भी कंपनी को पब्लिक इश्यू लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO में 625 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और निवेशक 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फोर सेल लाएंगे. ऑफर फॉर सेल का मतलब होता है कि प्रमोटर्स अपने शेयर मार्केट में बेचते हैं. बैंक IPO से मिली राशि का इस्तेमाल अपने टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा.
वेस्टर्न कैरियर्स
वेस्टर्न कैरियर्स के IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक राजेंद्र सेतिया 93.29 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए रखेंगे. IPO से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
सार्वजनिक क्षेत्र की वैपकॉस ने IPO योजना रद्द की
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस लि. ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना रद्द कर दी है. सरकार की IPO के जरिये कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना थी. सरकार की IPO के जरिये बिक्री पेशकश के तहत 3.25 करोड़ शेयर बेचने की योजना थी. इस इशू को 21 सितंबर, 2023 को वापस ले लिया गया. हालांकि इसे वापस लेने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.