4 कंपनियों को IPO लाने के लिए सेबी की हरी झंडी

सेबी ने बताया कि इन कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज जून से अक्टूबर के बीच जमा कराए हैं

4 कंपनियों को IPO लाने के लिए सेबी की हरी झंडी

IPO Update 2024: एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, जेएनके इंडिया, एक्जिकॉम टेली सिस्टम्स और एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्टालियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स के आईपीओ दस्तावेजों को लौटा दिया है. सेबी के पास 19 जनवरी तक आईपीओ दस्तावेजों की स्थिति के अनुसार नियामक ने चार कंपनियों को शुरुआती शेयर बिक्री की मंजूरी दे दी है.

जून से अक्टूबर की अवधि में इन कंपनियों ने जमा कराए दस्तावेज

सेबी ने बताया कि इन कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज जून से अक्टूबर के बीच जमा कराए हैं. इन कंपनियों को मंजूरी पत्र 16-19 जनवरी के बीच मिले हैं. एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के दस्तावेजों के अनुसार, इसके आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इसमें 85.57 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी होगी. एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की स्थापना 2018 में प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ने की थी.

जेएनके इंडिया के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 84.21 लाख इक्विटी शेयर का ओएफएस होगा. उदयपुर की एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ में 1.1 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री होगी और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) नहीं होगा. एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 74 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस होगा. कंपनी में 71.45 प्रतिशत हिस्सेदारी नेक्स्टवेब कम्युनिकेशंस की है.

दूसरी ओर नोवा एग्रीटेक के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गुरुवार को 109.36 गुना अभिदान मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत 2,54,14,746 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,77,94,75,730 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 224.06 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 79.31 गुना अभिदान मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 77.10 गुना अभिदान मिला.

Published - January 26, 2024, 10:52 IST