SEBI ने इस यूट्यूबर पर लगाया ₹12 करोड़ का जुर्माना, ट्रेडिंग भी बैन

सेबी ने इन्फ्लुएंसर रवींद्र बालू भारती से 12 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई नियामक को वापस करने का आदेश दिया है.

SEBI ने इस यूट्यूबर पर लगाया ₹12 करोड़ का जुर्माना, ट्रेडिंग भी बैन

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने फाइनेंस इन्फ्लुएंसर रवींद्र बालू भारती से 12 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई नियामक को वापस करने का आदेश दिया है. शेयर मार्केट में बढ़ती धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए बाजार नियामक सख्ती दिखा रहा है. इसी क्रम में बाजार के छोटे-बड़े निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए शिकायत निवारण प्रणाली (Grievance Redressal System) को और दुरुस्त बनाने के लिए स्कोर्स के नया संस्करण 2.0 की पेशकश भी की है.

भारती ने 2016 में अपनी पत्‍नी शुभांगी के साथ मिलकर रवींद्र भारती एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट प्रा. लि. (RBEIPL) कंपनी बनाई थी. उनके दो यूट्यूब चैनल्‍स हैं- 1. भारती शेयर मार्केट मराठी और 2. भारती शेयर मार्केट – हिंदी. मराठी चैनल के 10 लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं और हिंदी चैनल के 8.22 लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं.

सेबी ने लगाई रोक

सेबी का कहना है कि रवींद्र बालू भारती निवेशकों को गुमराह कर रहा थी. उनकी कंपनी अधिक रिटर्न के वादे (1000 प्रतिशत तक ) के साथ लोगों से निवेश करवा रही थी. इसलिए नियामक ने अगले आदेश तक कंपनी को निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करने या सिक्‍रूोरिटी ट्रेडिंग गतिविधियों में शामिल होने से रोक दिया है. इसके साथ ही सेबी ने बालू को एस्क्रो खाते में 12 करोड़ रुपए जमा करने का निर्देश दिया है.

अन्य लोगों को भी मिली नोटिस

भारती की कंपनी ‘भारती शेयर मार्केट’ नाम की वेबसाइट के माध्यम से स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां देती है. सेबी ने अपने आदेश में RBEIPL और इस कंपनी से जुड़े कई लोगों को नोटिस दिया है.

क्‍या कहा Sebi ने?

सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि हाल के दिनों में भारत के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई है. धीरे-धीरे छोटे निवेशकों का भी स्टॉक मार्केट पर भरोसा बढ़ रहा है. इन निवेशकों की भागीदारी से शेयर बाजार हर दिन नया आयाम छू रहा है. ऐसे में, इन निवेशकों के धन की सुरक्षा सुनिश्चित करके पूंजी बाजार में इस विश्वास को काफी हद तक कायम रखा जा सकता है. सेनी ने कहा कि स्‍पष्‍टीकरण और ट्रांसपेरेंसी बाजार के दो स्तंभ हैं, जिस पर इसकी अखंडता निर्भर करती है.

Published - April 8, 2024, 12:23 IST