ये शेयर पोर्टफोलियो को देगा फौलादी मजबूती

एक्सपर्ट ने दी दो शेयरों में निवेश की सलाह

ये शेयर पोर्टफोलियो को देगा फौलादी मजबूती

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष
भारतीय शेयर बाज़ार हफ्ते के कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए. इससे पहले लगातार 6 दिन बाज़ार में रिकॉर्ड तेज़ी रही थी. आज निफ्टी 234 अंकों की गिरावट के साथ 19,745 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 887 अंक फिसलकर 66,684 के स्तर पर बंद हुआ. इसकी वजह ये भी मानी जा रही है कि कुछ बड़ी कंपनियों की जून तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और इसका असर बाजार पर पड़ा है. वहीं कमजोर ग्लोबल रुझानों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के बिकवाली करने से भी ये माहौल बना है. इस कारोबारी माहौल में अरुण मंत्री ने दो सरकारी क्षेत्र की कंपनियों SAIL और BPCL में निवेश की सलाह दी है.
चमकेगा SAIL का शेयर
SAIL सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी है. बीते लगभग एक महीने से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. एक महीने के भीतर इसके शेयर 6 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. वहीं 1 साल की लंबी अवधि में इस कंपनी ने निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 91 रुपए पर है और इसमें अभी इस भाव के आस पास निवेश किया जा सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि SAIL के शेयर 112 रुपए तक के स्तर को छू सकते हैं. हालांकि इस बीच 82 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है.
BPCL में होगी बंपर कमाई
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा इससे पिछली तिमाही के1959.6 करोड़ रुपए से 3.3 गुना बढ़कर 6477.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. बीते 6 महीने और एक साल में दिए गए कंपनी के शेयरों के रिटर्न के रुझानों पर नजर डालें तो निवेशकों को क्रमश: करीब 12 फीसदी और 21 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. अभी शेयर का भाव 391 रुपए के आस पास है और उम्मीद की जा रही है ये 440 रुपए तक  पहुंच सकता है. एक्सपर्ट ने इसी लक्ष्य के साथ 370 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीद की सलाह दी है.
Published - July 21, 2023, 10:38 IST