अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को उछाल आया. अदानी टोटल गैस का शेयर 20 फीसद चढ़ा. समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे. उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार को हिंडनबर्ग मामले में टिप्पणी और फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद से ही अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी है.
BSE पर अदानी टोटल गैस के शेयर में 20 फीसद की तेजी आई. वहीं अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 19.06 फीसद, अदानी पावर के शेयर में 12.32 फीसद, अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 12.27 फीसद, अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 11.73 फीसद, अदानी विल्मर के शेयर में 9.96 फीसद और अदानी एंटरप्राइजेज में 8.66 फीसद की तेजी आई.
अदानी पोर्ट्स के शेयर में 5.20 फीसद, अंबुजा सीमेंट्स में 4.22 फीसद और एसीसी में 2.62 फीसद की तेजी आई.
कारोबार के अंत में मंगलवार को सभी 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को कारोबार के अंत में बाजार मूल्यांकन 10.26 लाख करोड़ था. गुरु नानक जयंती के अवसर पर सोमवार को बाजार बंद थे.
न्यायालय ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाले बाजार नियामक सेबी पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है.
साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि वह हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों को पूरी तरह तथ्यों पर आधारित नहीं मानकर चल रहा है. न्यायालय ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.