शेयर बाज़ार में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी गिरावट के बाद हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा. आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. मिड कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. आज का बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 480 प्वाइंट की तेजी के साथ 65,721 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135 प्वाइंट के उछाल के साथ 19,517 पर था. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संतोष सिंह ने RBL Bank और Haldyn Glass इन दो शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
RBL बैंक में मिलेगा बढ़िया रिटर्न
RBL बैंक के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है. शेयर निवेशकों को एक महीने में 13 फीसदी से ज्यादा, 6 महीने में क़रीब 32 फीसदी और 1 साल में 124 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर का आगे का आउटलुक भी शानदार नज़र आ रहा है. हालांकि बीते एक कारोबारी हफ्ते से इस शेयर में क़रीब 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और अभी इसमें खरीद का अच्छा मौका है. संतोष सिंह का मानना है कि 198 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 280 रुपए के लक्ष्य के लिए RBL Bank में निवेश किया जा सकता है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 216 रुपए है.
Haldyn Glass में जारी रह सकती है तेजी
ग्लास कंटेनर बनाने वाली कंपनी Haldyn Glass ने हाल ही में 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को पहली तिमाही में 38 फीसदी का शुद्ध मुनाफा हुआ है. शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 9 फीसदी तक उछल गया. संतोष सिंह का कहना है कि कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की वजह से शेयर में तेज़ी आगे भी बरकरार रह सकती है. संतोष सिंह कहते हैं कि इसमें 130 रुपए के लक्ष्य के लिए 95 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर निवेश किया जा सकता है. अभी शेयर का भाव 95 रुपए के आस-पास है.