2700% रिटर्न देने वाले इस शेयर में क्या अभी भी है निवेश का मौका?

एक्सपर्ट अभी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं.

2700% रिटर्न देने वाले इस शेयर में क्या अभी भी है निवेश का मौका?

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंकिंग, एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली देखी गई जिसके चलते आज बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 440 प्वाइंट की गिरावट के साथ 66,266 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 118 प्वाइंट की गिरावट के साथ 19,699 पर बंद हुआ. एक समय अपने उच्चतम स्तर से सेंसेक्स 920 और निफ्टी 264 प्वाइंट नीचे लुढ़क गया था. हालांकि बाद में निचले स्तर से बाजार में रिकवरी देखने को मिली. शेयर बाजार के एक्सपर्ट संतोष सिंह का कहना है कि इस कारोबारी माहौल में Poonawalla Fincorp एक ऐसा स्टॉक है जो निवेश के लिहाज़ से बेहतर है और अच्छा रिटर्न दे सकता है. कंपनी का प्रदर्शन और शेयर का लक्ष्य क्या रहेगा, आइए इसे जानने की कोशिश करते हैं.

पूनावाला फिनकॉर्प में दिखेगी तेज़ी
पूनावाला फिनकॉर्प को पहले मैग्मा फिनकॉर्प के नाम से जाना जाता था. कंपनी कंज्यूमर और स्मॉल बिजनेस फाइनेंस में कई तरह के प्रोडक्ट ऑफर करती है. कंपनी का कारोबार देश के 21 राज्यों में फैला है. पूनावाला फिनकॉर्प ने 30 जून,2023 को खत्म तिमाही में कर चुकाने के बाद सालाना आधार पर मुनाफे में 62 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो कि करीब 200 करोड़ रुपये है. अदार पूनावाला समर्थित इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का Q1FY24 में ये अब तक का सबसे अच्छा बॉटमलाइन प्रदर्शन है.

इस तिमाही में पूनावाला फिनकॉर्प की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ, क्योंकि एनपीए घटकर 1.42 फीसद रह गया, जबकि शुद्ध एनपीए घटकर 0.76 फीसद रह गया. कंपनी का प्रदर्शन पहली तिमाही में उम्मीदों से बेहतर रहा है. मजबूत एयूएम वृद्धि, एनआईएम में विस्तार और मजबूत गैर-ब्याज आय के कारण कर के बाद होने वाले लाभ में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में सुधार हुआ है. कंपनी का फोकस एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़ाने पर है. वहीं पूनावाला फिनकॉर्प में पूनावाला फैमिली ने कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के बाद कंपनी की क्रेडिट रेटिंग बेहतर हुई है.

Poonawalla Fincorp एक मल्टीबैगर स्टॉक है. दरअसल, मई 2020 में कंपनी का शेयर 13 रुपए के निचले स्तर तक चला गया था और वहां से 2785 फीसद बढ़कर गुरुवार यानी 27 जुलाई 2023 को भाव 375 रुपए हो गया है. अगर इसमें किसी ने मई 2020 में एक लाख रुपए लगाए होंगे तो आज उसका निवेश बढ़कर 27,85,000 रुपए हो गया होगा. एक्सपर्ट अभी भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और उनका मानना है कि जून में मज़बूत प्रदर्शन के बाद भी इस स्टॉक में और तेजी आएगी. संतोष सिंह ने इसी को देखते हुए इसमें अभी निवेश करने की सलाह दी है. सिंह का मानना है कि ये आने वाले समय में 450 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. हालांकि उन्होंने इस सौदे के लिए 350 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी है.

Published - July 27, 2023, 05:09 IST