EV और ड्रोन का बिजनेस करने वाली इस कंपनी में मिलेगा मोटा मुनाफा

निफ्टी 31 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,465 के स्तर पर बंद हुआ.

EV और ड्रोन का बिजनेस करने वाली इस कंपनी में मिलेगा मोटा मुनाफा
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स 138 प्वाइंट की मजबूती के साथ 65,539.42 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 31 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 19,465 के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को बाजार में आई तेजी के बीच स्टॉक एक्सपर्ट डॉ.रवि सिंह ने Piramal Enterprises, Morepen Laboratories और Rattan india के शयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Piramal Enterprises दिलाएगा फायदा
पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली पिरामल ग्रुप की कंपनी है. निवेशकों को इस कंपनी ने बीते 1 महीने में करीब 8 फीसद और 6 महीने में करीब 23 फीसद का रिटर्न दिया है. कंपनी में आगे ग्रोथ की उम्मीद को देखते हुए एक्सपर्ट रवि सिंह का कहना है कि 1,130 रुपए के लक्ष्य के साथ 1,000 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर इसमें निवेश किया जा सकता है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 1,063 रुपए है.
Morepen Laboratories में बनेगा मुनाफा
फार्मा कंपनी मोरपेन लेबोरेट्रीज़ के शेयर में बुधवार को कोराबारी सत्र के दौरान 7 फीसद से ज्यादा की तेजी देखी गई. वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही के नतीजों के बाद से कंपनी के शेयर में तेज़ी जारी है. कंपनी ने इस तिमाही में सालाना आधार पर 130 फीसद से ज्यादा का मुनाफ़ा दर्ज किया है जो कि करीब 16 करोड़ रुपए है. रवि सिंह का अनुमान है कि इस शेयर में अभी और तेज़ी आएगी और इसका भाव 45 रुपए के स्तर तक जा सकता है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वे मौजूदा भाव 38 रुपए के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 34 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
Rattan india में है तेज़ी
रत्तन इंडिया ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, फिनटेक और ड्रोन के क्षेत्र में बिजनेस करती है. बता दें कि इस कंपनी में इन दिनों अच्छी तेज़ी देखी जा रही है. बुधवार को कंपनी का शेयर 6 फीसद ऊपर चढ़कर 50.75 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट रवि सिंह के मुताबिक 60 रुपए का लक्ष्य बनाकर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 48 रुपए पर स्टॉपसॉस लगा सकते हैं.
Published - August 16, 2023, 07:29 IST