धागा बनाने वाली इस कंपनी में निवेश से होगी कमाई

PCBL और NITIN Spinners के शेयर में खरीदारी की सलाह

धागा बनाने वाली इस कंपनी में निवेश से होगी कमाई

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार दबाव में कारोबार करता नजर आया. बुधवार को निफ्टी 47 प्वाइंट की बढ़त के साथ 19,444 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं BSE सेंसेक्स 213 प्वाइंट की तेज़ी के साथ 65,433 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संतोष सिंह ने बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए PCBL और NITIN Spinners के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है

PCBL में खरीदारी से फ़ायदा
PCBL लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. 45 से ज्यादा देशों में इस कंपनी का कारोबार फैला हुआ है. कंपनी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है जिसका निवेशकों को फ़ायदा भी मिला है. अगर बीते 6 महीने और एक साल में मिले रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने क्रमश:34 और 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. भविष्य में कंपनी में अच्छी ग्रोथ को देखते हुए संतोष सिंह ने इस शेयर में 190 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने इस सौदे के लिए 147 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा है. फिलहाल शेयर 157 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है.

NITIN Spinners में होगा मुनाफा
NITIN Spinners सूती और ब्लेंडेड धागे बनाने के साथ-साथ फेब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी कंपनी है. रिटर्न देने के मामले में इस शेयर में निवेश फायदेमंद रहा है. 1 महीने में इस कंपनी ने निवेशकों को 15 फीसद से ज्यादा, 6 महीने में 32 फीसद से ज्यादा और 1 साल में 34 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बुधवार को ही कारोबारी सत्र के दौरान इस शेयर में करीब 4 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली है. आगे भी इस शेयर में निवेश फायदेमंद रह सकता है और ऐसे में संतोष सिंह ने इस शेयर के लिए 350 रुपए का लक्ष्य दिया है. उनका कहना है कि इस खरीदारी के लिए 265 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. फिलहाल शेयर 278 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है.

Published - August 23, 2023, 04:50 IST