Paytm के शेयर में फिर 20% की गिरावट, कल टूटा तो कहां तक जाएगा शेयर

आरबीआई की सख्ती के बाद, दो दिनों में पेटीएम का शेयर करीब 36 फीसद से ज्यादा गिरकर 487.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं

Paytm के शेयर में फिर 20% की गिरावट, कल टूटा तो कहां तक जाएगा शेयर

Paytm Share Today: आरबीआई की सख्ती का असर आज भी Paytm के शेयर पर भी दिख रहा है. Paytm के शेयर आज फिर 20 फीसद या 121.80 रुपए के गिरावट के साथ 487.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के शेयर कल के कारोबारी सत्र में करीब 153 रुपए या 20 फीसद के की गिरावट के साथ 609.00 पर बंद हुए थे. आरबीआई की सख्ती के बाद, दो दिनों में पेटीएम का शेयर करीब 36 फीसद से ज्यादा गिरकर 487.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले एक साल का नया निचला स्तर है.

नए लो लेवल पर पेटीएम के शेयर

शेयर बाजार में पेटीएम के शेयरों में भारी बिकवाली जारी है. कंपनी के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन 20 फीसद गिर कर कारोबार कर रहे हैं. आरबीआई की तरफ से पेटीएम के ऊपर लिए गए एक्शन की जानकारी 31 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद जारी की गई थी. उसके बाद अगले सत्र यानी बजट वाले दिन जैसे ही बाजार खुला, पेटीएम के शेयर में 20 फीसद की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया. आज भी बाजार खुलते ही इसके भाव पर 20 फीसद की गिरावट के साथ नया लोअर सर्किट लग गया. अगर Paytm के शेयर में इसी तरह गिरावट जारी रही और इसके शेयर में 10 फीसद की गिरावट और दिखी तो यह कंपनी का नया लोअर सर्किट होगा. दरअसल, दो दिन 20 फीसद की गिरावट के बाद 10 फीसद की गिरावट को नया लोअर सर्किट माना जाता है.

आरबीआई ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की करीब सभी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद करने का आदेश दिया था.इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया. पेटीएम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ‘केंद्रीय बैंक के इस कदम से कंपनी की वार्षिक कर पूर्व आय पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी लाभप्रदता में सुधार के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी.

पेटीएम फाउंडर ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा

पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा इस बीच निवेशकों और ग्राहकों को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘सभी पेटीएम करने वालों के लिए, आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी सामान्य तरीके से काम करता रहेगा. मैं पेटीएम की टीम के सभी सदस्यों के साथ आपके समर्थन के लिए आपको सैल्यूट करता हूं. हर चुनौती का समाधान होता है और हम सारे अनुपालन के साथ देश की सेवा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने आगे लिखा है कि पेमेंट इनोवेशन और वित्तीय सेवाओं के समावेश के मामले में भारत आगे भी वैश्विक स्तर पर सराहना हासिल करता रहेगा. भुगतान के नए तरीकों और वित्तीय सेवाओं के समावेश के मामले में ‘पेटीएम करो’ सबसे बड़ा चैंपियन बना रहेगा. गौरतलब है कि कि ‘पेटीएम करो’ पेटीएम की टैगलाइन है.

Published - February 2, 2024, 01:14 IST