Paytm की तेजी में बन रहा कमाई का मौका

एक्सपर्ट ने दी सलाह, PRESTIGE और SAIL के शेयरों में भी निवेश से बन सकता है पैसा

Paytm की तेजी में बन रहा कमाई का मौका

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

शेयर बाज़ार में लगातार चार दिनों से चल रही तेज़ी गुरुवार को थम गई. निफ्टी 92 अंक की गिरावट के साथ 18,634 पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 294 अंक टूटकर 62,848 के स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ. मार्केट के इस उतार-चढ़ाव के बीच आप किन शेयरों में निवेश कर मुनाफ़ा कमा सकते हैं इसे लेकर मनी9 पर स्टॉक एक्सपर्ट गौरव बिस्सा ने तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

Paytm कर लो!
पेटीएम (Paytm) के शेयर पिछले छह महीनों में 39.15 फ़ीसदी चढ़ गए हैं. हालांकि, अभी भी ये अपने 52 वीक के हाई लेवल 844.70 रुपए से काफी नीचे हैं. कंपनी के मई महीने के कारोबारी अपडेट और जनवरी-मार्च तिमाही की कमाई उम्मीदों से काफी बेहतर रही है. ऐसे में इसमें निवेश की सलाह दी जा रही है. अभी 771 रुपए के मौजूदा भाव पर चल रहे इस शेयर में 720 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 840 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है.

PRESTIGE में होगी कमाई
शेयर बाजार में रियल एस्टेट इंडेक्स में रिकॉर्ड तेजी आई रही है. प्रॉपर्टी डेवेलपमेंट कंपनी प्रेस्टीज ने अपने निवेशकों को 6 महीने और एक साल में 10.70 फ़ीसदी और 25.47 फ़ीसदी का मुनाफ़ा दिया है. आगे भी इसको लेकर सकारात्मक रुख दिख रहा है. इस शेयर का भाव 527.65 रुपए है. इसमें 490 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 590 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है.

SAIL में बढ़त की उम्मीद
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी SAIL में इन दिनों गिरावट का दौर चल रहा है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफ़ा भी आधा रह गया लेकिन अभी इसके शेयरों में तेज़ी की उम्मीद की जा रही है. शॉर्ट टर्म निवेश के इरादे से अभी 84.15 रुपए के भाव पर चल रहे इस शेयर में 90 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद की जा सकती है. इसके लिए 80 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना होगा.

Published - June 8, 2023, 05:14 IST