दोगुने हो गए Paytm में पैसे, आपने कमाए?

जनवरी से अब तक कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.7 अरब डॉलर बढ़कर 6 अरब डॉलर हुई

दोगुने हो गए Paytm में पैसे, आपने कमाए?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में शानदार मजबूती देखी जा रही है. पिछले साल कंपनी में दिख रही बिकवाली के बाद अब निवेशक फिर इसकी ओर आकर्षित हुए हैं. इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 6 अरब डॉलर पर पहुंच गई. साल 2023 में जनवरी से अब तक कंपनी की वैल्यू में 2.7 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का इज़ाफा हुआ है. इस दौरान पेटीएम के शेयर में 70 फीसद का शानदार उछाल आया है.

हालांकि इस रैली के बावजूद पेटीएम का शेयर अभी भी नवंबर 2021 के अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपए से लगभग 60 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. इस समय यह शेयर 870 रुपए के स्तर पर है. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 914 रुपए है जबकि निचला स्तर 438.35 रुपए है. अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह शेयर 100 फीसद ऊपर चढ़ चुका है. वहीं बीते 6 महीने और एक साल में निवेशकों को हुए मुनाफ़े की बात करें तो ये क्रमश: 71.90 फ़ीसद और 40.06 फ़ीसद रहा.

मालूम हो कि सरकारी प्रयासों के बाद कई बड़े निवेशकों ने भारत में निवेश करना शुरू किया था लेकिन मंदी के डर से जैक मा और मासायोशी सोन सहित कई हाई-प्रोफाइल निवेशकों ने 2021 में Paytm से अपनी हिस्सेदारी खत्म कर दी थी. इसके बाद पेटीएम के शेयरों में तेज़ गिरावट आने लगी थी. हालांकि अब स्थिति सुधर रही है.

क्या पेटीएम में है निवेश का मौका?
निवेश के लिहाज़ से विश्लेषकों को भरोसा है कि पेटीएम के शेयर आगे भी मुनाफा दे सकते हैं. स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट एवं मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री का कहना है कि कंपनी के पिछली दो तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं. दिसंबर तिमाही में जहां पेटीएम का राजस्व 42 फ़ीसदी बढ़कर 2062.2 करोड़ रुपए हो गया था और नेट लॉस 392 करोड़ रह गया था. वहीं 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में नेट लॉस को कम होकर 167.5 करोड़ रुपए रह गया. महीने दर महीने के आधार पर भी कंपनी का प्रदर्शन सुधर रहा है और पेमेंट गेटवे के तौर पर पेटीएम से भुगतान भी बढ़ रहा है जिसका असर स्टॉक पर दिखाई दे रहा है. ग्लोबाल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने पेटीएम पर आउटपरफॉर्मेंस कॉल दी और टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया है. ऐसे में ये स्टॉक 700 से 900 का स्तर दिखा सकता है. हालांकि ये 1000 के स्तर को छुएगा या नहीं ये 2024 की पहली तिमाही के नतीज़ों पर निर्भर करेगा. अरुण मंत्री ने शेयर में निवेश के लिए 950 से 980 रुपए का लक्ष्य रख कर खरीद करने की सलाह दी है.

बता दें पेटीएम के अलावा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato Ltd. और पॉलिसीबाजार ऑपरेटर PB Fintech Ltd. ने भी जनवरी 2023 से अब तक क्रमश: 28 फ़ीसदी और 47 फ़ीसदी की वृद्धि की दर्ज है जिससे सभी का मार्केट कैप एक बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. वहीं Nykaa की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के स्टॉक अभी भी नीचे चल रहे हैं लेकिन ये शेयर अप्रैल के अंत के सबसे निचले स्तर से 30 फीसदी वापस चढ़ गया है.

Published - June 22, 2023, 03:06 IST