पाकिस्‍तान में चुनावी टेंशन, नतीजों से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 सेंसेक्‍स शुक्रवार को गिरकर 1,700 अंक नीचे चला गया

पाकिस्‍तान में चुनावी टेंशन, नतीजों से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार

पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों को लेकर बनी भ्रम की स्थिति का असर पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर भी देखने को मिला. परिणाम को लेकर हालात साफ न होने की वजह से मार्केट धड़ाम हो गया. शुक्रवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 सेंसेक्‍स गिरकर 1,700 अंक नीचे चला गया.

वित्तीय विश्लेषकों का मानना है कि केएसई-100 में गिरावट की वजह चुनाव के बाद बनी अनिश्चितता के कारण निवेशक खरीदारी के बजाय बेच रहे हैं. पीएसएक्स वेबसाइट का कहना है कि जैसे-जैसे आम चुनावों के नतीजे आ रहे हैं कारोबार शुरू होने के तुरंत बाद सेंसेक्‍स 2,278 अंक गिर गया. हालांकि इसके बाद यह थोड़ा संभला और दोपहर तक ये 1,720.27 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,423.60 अंक पर पहुंच गया, जो इससे पिछले 64,143.87 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

पाकिस्तान के अधिकारी चुनाव परिणामों की घोषणा करने के लिए धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं. अयोग्य और जेल में बंद पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन किया. टॉपलाइन सिक्योरिटीज के हम्माद जफर ने कहा है कि कोई नहीं जानता कि क्या होने वाला है और अगली सरकार कौन बनाएगी, इसी वजह से निवेशक ऐसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पाकिस्तान फॉरेक्स एसोसिएशन के प्रमुख जफर पाराचा ने कहा कि चुनाव से पहले की तमाम चर्चाओं के कारण बाजार पीएमएल एन सरकार की उम्मीद कर रहा है, लेकिन शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि लोगों के विचार अलग हैं. एक अन्य वरिष्ठ विश्लेषक ने कहा कि निवेशक चाहते हैं कि एक स्थिर सरकार बने और राजनीतिक अनिश्चितता खत्म हो.

Published - February 9, 2024, 01:07 IST