OpenAI To Sell Shares: चैटजीपीटी (ChatGPT) को डेवलप करने वाली ओपनएआई (OpenAI) मौजूदा कर्मचारियों के शेयरों को 86 बिलियन डॉलर (7.15 लाख करोड़ रु) की वैल्यूएशन पर बेचने के लिए बातचीत कर रही है. ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप है. ओपनएआई संभावित निवेशकों के साथ ट्रांजेक्शन पर बातचीत कर रही है, जिसे टेंडर ऑफर के नाम से जाना जाता है. इस स्टार्टअप की वैल्यू 80 बिलियन डॉलर से 90 बिलियन डॉलर तक आंकी जा रही है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ओपनएआई अपने शेयर बेचने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी कंपनी ने शेयरों के एलॉटमेंट को फाइनल रूप नहीं दिया है और यानी आगे शर्तें अभी भी बदल सकती हैं. दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पास ओपनएआई की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने 20 अक्टूबर को शेयरधारकों को पत्र लिखकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नए युग के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और उद्योगों को नया आकार देने के साथ ही लोगों को सशक्त बनाने की बात कही. नडेला ने वैश्विक चुनौतियों के बीच AI टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता की भी बात कही.
सैम ऑल्टमैन और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ओपनएआई के सीईओ हैं. ओपनएआई की लोकप्रियत बढ़ती ही जा रही है. 86 अरब डॉलर पर यह स्ट्राइप (Stripe) और चीनी ऑनलाइन रिटेलर शीन (Shein) को पछाड़कर दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएबल क्लोजली हेल्ड कंपनियों में से एक बन जाएगी. हालांकि इसके बाद भी यह एलन मस्क की स्पेसएक्स और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस से पीछे ही रहेगी.
अगस्त में आई ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं. ऐसे में, कंपनी 1 बिलियन डॉलर (8322 करोड़ रु) का सालाना रेवेन्यू जेनरेट करने की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. पिछले महीने आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार ओपनएआई संभावित तौर पर शेयरों की बिक्री करने की सोच रही थी, जिसमें स्टार्टअप की वैल्यू 80 बिलियन डॉलर से 90 बिलियन डॉलर तक आंकी गई थी।