दूसरे दिन भी चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, 20 फीसदी तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 17.56 प्रतिशत चढ़कर 107.20 रुपए पर पहुंच गए. बाद में शेयर ने और तेजी भरी, वर्तमान में ये स्‍टॉक 109.41 पर कारोबार कर रहा है.

दूसरे दिन भी चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, 20 फीसदी तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

हाल ही में एनएसई और बीएसई पर लिस्‍ट हुए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में दूसरे दिन भी जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. लिस्टिंग के दूसरे दिन बीएसई पर इसमें 20% की तेजी आई और यह 109.41 रुपए के अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया. वहीं 9 अगस्‍त, 2024 को भी स्‍टॉक ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था, हालांकि इसकी लिस्टिंग फीकी हुई थी, लेकिन बाद में इसने तेजी पकड़ ली थी. अब तक इसके शेयर करीब 41.07 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं.

सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 17.56 प्रतिशत चढ़कर 107.20 रुपए पर पहुंच गए. शेयर वर्तमान में बीएसई पर 109.41 रुपये के अपने अपर सर्किट से केवल 4.06 रुपए या 3.71 प्रतिशत पीछे कारोबार कर रहा है. बता दें ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच बोली के लिए खुला था, जिसमें कंपनी ने 195 शेयरों का लॉट साइज पेश किया था. ओला इलेक्ट्रिक ने इसका प्राइस बैंड 72-76 रुपए प्रति शेयर तय किया था. इसके जरिए कंपनी ने कुल 6,145.56 करोड़ रुपए जुटाए थे. इस इश्‍यू को करीब 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया.

कंपनी से जुड़ी जरूरी बातें

बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी. यह एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता है, जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक गाडि़यों और ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कंपोनेंट्स बनाती है. ओला इलेक्ट्रिक की भारत के दोपहिया बाजार में वित्त वर्ष 2024 में 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. 12 अगस्त, 2024 तक, ओला इलेक्ट्रिक का बीएसई पर मार्केट कैप 46,278.43 करोड़ रुपए है.

Published - August 12, 2024, 12:35 IST