सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र की कंपनी नायका (Nykaa) का बुरा दौर खत्म नहीं हो रहा. इसकी पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च तिमाही में Nykaa का शुद्ध मुनाफा 71.83 फीसदी गिरकर 2.41 करोड़ रुपए पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.56 करोड़ रुपए था.
क्या बताते हैं नतीजे?
वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. हालांकि कंपनी की कंसोलिडेटेड (संचयी) आय में 33.75 की बढ़ोतरी हुई है और यह मार्च तिमाही में 1301 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री आय 973.32 करोड़ रुपए रही थी. वहीं इसका कामकाजी मुनाफा ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 84 फीसदी बढ़कर 70.60 करोड़ रुपए रहा जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 38.40 करोड़ रुपए था. यहां आप कंपनी के आय और मुनाफे का ट्रेंड देख सकते हैं.
आय का ट्रेंड
तिमाही आय (₹ करोड़)
Q1FY23 1148
Q2FY23 1231
Q3FY23 1463
Q4FY23 1301
मुनाफे का ट्रेंड
तिमाही मुनाफा (₹ करोड़)
Q1FY23 5.0
Q2FY23 5.2
Q3FY23 8.5
Q4FY23 2.4
मुनाफे पर क्यों रहा दबाव?
कंपनी का कहना है कि मैटेरियल लागत में सालाना आधार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य खर्चों में भी बढ़ोतरी रही जिससे मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है. वहीं, टैक्स भुगतान बढ़ने से भी नायका के मुनाफे पर दबाव बना रहा. इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 4.35 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान किया जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.76 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड मिला था.
शेयर में गिरावट
बीएसई में नायका का शेयर गुरुवार को पिछले बंद 125.05 तुलना में गिरावट दर्शाते हुए 124.40 रुपए पर खुला. कारोबार के दौरान यह 122 से 128 रुपए के दायरे में रहा. बुधवार को यह करीब ढाई फीसद टूटकर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में इसके शेयर्स में करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि छह महीने में यह शेयर 29 फीसदी और एक साल में 45 फीसदी टूट चुका है. कंपनी के शेयर में गिरावट का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह 257.17 की अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई से 51.4 फीसदी नीचे आ गया है. दूसरी ओर नायका की प्रतिद्वंदवी कंपनी पर्पल को ऊंचे वैल्युएशन पर निवेश आबुधाबी की एक कंपनी से निवेश मिला है. इससे भी नायका की कंपनी के स्टॉक पर दबाव है.
निवेशकों को लुभाने की कोशिश
शेयर बाजार में Nykaa की लिस्टिंग नवंबर 2021 में हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 1125 रुपए था. अपनी शानदार लिस्टिंग के साथ यह 1125 रुपए के मुकाबले 2000 रुपए के ऊपर चली गई थी. लेकिन इसके बाद, 10 नवंबर 2022 को इसका एक साल का प्री-IPO लॉक-इन खत्म हुआ. शेयर्स की खराब स्थिति को देखते हुए निवेशक इसमें बिकवाली न करें इसलिए कंपनी ने उसी समय बोनस का ऐलान कर दिया. इसके तहत हर एक शेयर पर 5 शेयर बोनस में दिए गए. लेकिन कंपनी की यह रणनीति काम नहीं आ पाई. नायका के शेयर्स में गिरावट का सिलसिला जारी है.
क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस?
नायका के स्टॉक पर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ऊंचा लक्ष्य दे रहे हैं. कोटक इंस्टीट्यूट एंड इक्विटी ने इसके लिए 210 रुपए का लक्ष्य दिया है जबकि जेएम फाइनेंशियल ने 180 का लक्ष्य तय किया है. गोल्डमैन साक्स ने न्यूट्रल रुख के साथ 175 रुपए का लक्ष्य दिया है.