नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा है कि वह 24 अप्रैल से ‘निफ्टी नेक्स्ट 50’ इंडेक्स (Nifty Next 50 Index) आधारित फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करेगा. निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स एनएसई पर लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों के इंडेक्स ‘निफ्टी 50’ से आगे की 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. इन दोनों सूचकांकों को मिलाकर निफ्टी की टॉप 100 कंपनियों का वर्गीकरण होता है.
एनएसई ने एक बयान में कहा कि उसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से ‘निफ्टी नेक्स्ट 50′ इंडेक्स पर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए मंजूरी मिल गई है और 24 अप्रैल से इन अनुबंधों की पेशकश की जाएगी. NSE तीन सीरियल मंथली इंडेक्स फ्यूचर्स और इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट साइकल पेश करेगा. कैश में सेटल होने वाले डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी महीने के अंतिमक शुक्रवार को एक्सपायर होंगे.
एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा कि निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक पर फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंध की शुरूआत मौजूदा इंडेक्स डेरिवेटिव प्रोडक्ट ग्रुप का पूरक होगी.’
मार्च 2024 तक, सूचकांक में 23.76 प्रतिशत वेटेज के साथ फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर का शीर्ष प्रतिनिधित्व था. इसके बाद 11.91 प्रतिशत के साथ कैपिटल गुड्स सेक्टर और 11.57 प्रतिशत के साथ कंज्यूमस सर्विसेज का प्रतिनिधित्व था.