बीते तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में चल रही सुस्ती आखिरकार गुरुवार को दूर हो गई. बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी50 आज अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने 22,993.60 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. इससे पहले निफ्टी ने 3 मई को 22,794.7 का एक नया हाई बनाया था. निफ्टी की इस बढ़त में एलएंडटी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का सबसे ज्यादा योगदान रहा. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने भी गुरुवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान यह 75,499.91 के स्तर पर पहुंच गया.
इसी के साथ इंडेक्स अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 18,333.15 से 4,500 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ गया है. निफ्टी को अपने पिछले सर्वकालिक उच्चतम स्तर को पार करने में करीब 13 सेशन का वक्त लगा. डेटा के मुताबिक 3 मई से 23 मई, 2024 तक इंडेक्स की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और अदानी एंटरप्राइजेज का रहा. जानकारों के मुताबिक निफ्टी में उछाल एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 इंडेक्स को लेकर Nvidia के जारी नतीजों के बाद दिखा. इससे शेयरों के आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में 7% तक उछाल आया. बता दें एसएंडपी 500 बुधवार को 0.3% गिर गया, जबकि नैस्डैक 100 में थोड़ा बदलाव हुआ है.
23000 के स्तर पर पहुंच सकता है निफ्टी
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में इक्विटी डेरिवेटिव्स रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष सोनी पटनायक ने उम्मीद जताई कि निफ्टी अपने मौजूदा स्तर से महीने की समाप्ति तक 23000 के स्तर पर पहुंच सकता है. दूसरी ओर एफआईआई ने लगभग 1279 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जिससे बैंकनिफ्टी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. बैंकनिफ्टी के लिए रेजिस्टेंस बैरियर 49000+ स्तर के अपने पिछले ऑल टाइम हाई पर बना हुआ है, जिसके आगे बैंकनिफ्टी 49500+ का स्तर देख सकता है.