मनी9 की खास पेशकश में हम आपको Corporate और Start-up जगत से जुड़ी बड़ी खबरों का वीकली राउंड-अप देते हैं ….. तो चलिए शुरू करते हैं Corporate जगत की खबरों के साथ
1. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सभी अवधि के लिए अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित लेंडिंग रेट यानी MCLR में बढ़ोतरी की है. तीन साल बाद बैंक ने MCLR को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. और ऐसा करने वाला ये देश का पहला बैंक नहीं है. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ोदा ने भी MCLR को बढ़ाने का फैसला लिया था. निजी बैंकों में एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी MCLR को बढ़ा चुके हैं. SBI ने MCLR में 0.1 फीसदी की है पर बाकी तीनों बैंकों ने केवल 0.05 फीसदी की ही बढ़ोतरी की है.
SBI का MCLR 7 फीसदी से बढ़कर 7.10 फीसदी हो गया है. यानी कि अब कोई भी नया लोन इससे अधिक ब्याज पर ही मिलेगा. साथ ही दूसरी खबर में SBI की राजस्थान स्थित करौली ब्रांच में 11 करोड़ रुपए के सिक्के गायब होने की खबर सामने आई है. इस मामले में Rajasthan High Court के निर्देश के बाद CBI ने जांच की और FIR भी लॉन्च की है. 21 अप्रैल को SBI का शेयर करीब 1.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
2. LIC के IPO का बेसबरी से इंतजार कर रहे निवेशकों और पॉलिसीधारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है. सरकार LIC के IPO को 2 मई को लॉन्च कर सकती है. इससे निवेशकों को IPO की समयसीमा को लेकर clarity मिलेगी. सरकार की मार्च में इस IPO को लॉन्च करने की योजना थी पर रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते इसे टाल दिया गया था. सरकार के पास SEBI को फ्रेश document जमा किए बिना 12 मई तक IPO लाने का समय है. लेकिन LIC का वैल्युएशन घटाकर 6 लाख करोड़ रुपए किया जा सकता है जोकि 5.4 लाख करोड़ की embedded value का करीब 1.1 गुना होगा.
सरकार 5 फीसदी हिस्सा बेचकर 21,000 करोड़ जुटा सकती है और इस IPO में 9,000 करोड़ रुपए का green shoe option भी ला सकती है. LIC के IPO की सफलता सरकार के FY23 के 65,000 करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफी अहम है. इसलिए निवेशकों की इस IPO में चांदी हो सकती है.
3. 18 अप्रैल को Enforcement Directorate यानी ED ने Amway India इंटरप्राइजेज पर मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले का आरोप लगाते हुए कंपनी की 757 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. जब्त की गई संपत्ति में 411.83 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी और 36 बैंक अकाउंट के 345.94 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस शामिल हैं.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2003 से 2022 तक 27,562 करोड़ रुपए कलेक्ट किए जिसमें से 7,588 करोड़ रुपए कमीशन के रूप में कंपनी के सदस्यों और डिस्ट्रीब्यूटर्स में बांट दिए गये। इडी ने कहा कि कमीशन के चलते आम लोगों को काफी महंगे भाव पर उत्पाद बेचे जा रहे थे और सदस्य उत्पाद इस्तेमाल करने के लिए नहीं बल्कि अमीर बनने के लिए खरीद रहे थे जिससे उनकी मेहनत की कमाई बर्बाद हो रही थी.
4. TCS, Infosys जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अब बड़ी असमंजस की स्थिती है. दरअसल 2 साल से सुस्त पड़े जॉब मार्केट में रिकवरी के संकेतों के चलते एक बार फिर ज़बरदस्त हलचल है…कंपनियां अनुभवी लोगों को बेहतर मौके तो दे रही हैं लेकिन पुरानी कंपनी अपने कर्मचारियों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. खास तौर पर इंफोसिस और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियां. इन कंपनियों ने नॉन कॉम्पटीट क्लॉज को अब और सख्ती से लागू कर दिया है जिसके तहत कोई भी कर्मचारी एक कंपनी छोड़ने के बाद प्रतिद्वंदी कंपनी में 6 महीने तक वही ग्राहक के लिए काम नहीं कर सकता है.
दरअसल कंपनियों ने इसे सख्ती से लागू करना इसलिए भी शुरू किया है क्योंकि बीती तिमाही में इंफोसिस और टीसीएस में attrition rate यानी कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर काफी ज्यादा रही है. मार्च तिमाही में टीसीएस की एट्रीशन रेट 17.4 फीसद रही जो कि पिछली साल सिर्फ 7.2 फीसदी थी. वहीं इंफोसिस में मार्च तिमाही में एट्रीशन रेट तो 27.7 फीसद पर पहुंच गया है जबकि ये आंकड़ा पिछले साल 10.9 फीसदी ही था.
5. देश की सबसे मुल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21 April को 2789 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. इससे पहले 19 अक्टूबर 2021 को शेयर ने 2751.35 का रिकॉर्ड स्तर बनाया था. वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में दमदार नतीजों की उम्मीद में शेयर बीते एक हप्ते में शेयर पौने आठ फीसदी उछल चुका है. चौथी तिमाही में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में उछाल से कंपनी के gross refining margin यानी GRMs में बड़ा उछाल आने की संभावना है.
साथ ही Jio के ARPU बढ़ने से टेलीकॉम कारोबार का प्रदर्शन भी मजबूत रहने की उम्मीद है. नतीजों और कारोबार में मजबूती के दम पर विदेशी ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट फोकस लिस्ट में शामिल कर लिया है. इसके अलावा RIL की सब्सिडियरी Relaince brands ने famous fashion brand Abu Jani Sandeep Khosla में 51% majority हिस्सेदारी खरीदने की भी घोषणा की है. 21 April को शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
6. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Fortis Healthcare मामले से जुड़े उल्लंघन के चलते कुल 9 entities पर 24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इसमें दोनों भाइयों Malvinder Mohan Singh और Shivinder Mohan Singh पर 5-5 करोड़ रुपए के जुर्माने के साथ सिक्योरिटीज मार्केट से 3 साल के लिए बैन भी लगाया गया हैं. दोनो भाई किसी लिस्टेड कंपनी में Key Managerial position भी नहीं होल्ड कर सकते. साथ ही RHC Holding Pvt Ltd. पर 2.5 करोड़, Fortis Healthcare पर एक करोड़ और Fortis Hospitals पर जुर्मने की रकम 50 लाख की है.
इसके अलावा Malav Holdings Pvt Ltd, Shivi Holdings Pvt Ltd, Gagandeep Singh Bedi और Bhavdeep Singh पर 2.5-2.5 करोड़ के जुर्माने के साथ 2 साल का बैन भी लगाया गया है. अक्टूबर 2018 में SEBI ने Fortis Healthcare से दोनो भाइयों और अन्य entities से ब्याज के साथ-साथ 403 करोड़ रुपए की रिकवरी के लिए अनिवार्य कदम उठाने के निर्देश दिए थे. इन सब entities ने प्रमोटर्स की कंपनी RHC Holding को फायदा पहुंचाने के लिए Fortis Healthcare से फंड्स की हेराफेरी की थी. 19 अप्रैल को Fortis Healthcare का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था पर 5 दिन में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
7. देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी Tata Steel ने Russia के साथ कारोबार बंद करने की घोषणा की है. रूस के यूक्रेन पर हमले के चलते कंपनी ने ये फैसला लिया है. हालांकि कंपनी का कोई कारोबार या कर्मचारी रूस में नहीं है पर कंपनी अपने स्टील प्लांट के लिए रूस से कोयला इंपोर्ट करती है जिसपर अब रोक लगा दी जाएगी. कंपनी ने कहा कि यूरोपिय संघ यानी EU रूस के साथ अपने कारोबारी रिश्ते खत्म करने जा रहा है और UK वह Netherlands में हमारे कारोबार इस फैसले का हिस्सा हैं. इससे पहले पिछले हफ्ते इंफोसिस ने रूस से अपने कारोबार को शिफ्ट करने का ऐलान किया था. 21 अप्रैल को टाटा स्टील का शेयर करीब 0.5% गिरकर बंद हुआ.
8. Future Group की छह लिस्टेड कंपनियों Future Retail, Future Lifestyle, Future Enterprises, Future Consumer, Future Market Networks और Future Supply Chain Solutions के शेयरधारकों और लेंडर्स ने group के assets को slump sale basis पर Reliance Retail को बेचने पर मंजूरी के लिए वोटिंग की. चौंकने वाली खबर में कंपनी के लेंडर्स ने अनिश्चितता का हवाला देते हुए रिलायंस के साथ डील के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
इसके अलावा इस हफ्ते Bank of India ने Future Retail के खिलाफ NCLT में दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी दाखिल की. दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी से Future Group की Reliance Retail के साथ 24713 करोड़ रुपए की डील पर असर होगा. 21 अप्रैल को Future Retail का शेयर 5% के ऊपरी सर्किट पर और Future Consumer का शेयर करीब 10% चढ़कर बंद हुआ था पर लेंडर्स के फैसले के बाद 22 अप्रैल को शेयरों में मुनाफावसूली भी हुई.
9. HDFC ग्रुप की flagship कंपनी HDFC लिमिटेड HDFC Capital Advisors में 10% हिस्सा Abu Dhabi Investment Authority यानी ADIA को 184 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की है. 2016 में स्थापित HDFC Capital real estate sector पर फोक्स्ड private equity funds manage करने का कारोबार करती है. इसके अलावा HDFC Limited इस हफ्ते देश की top 10 valuable कंपनियों की सूची से बाहर हो गई थी. 4 अप्रैल को HDFC बैंक के साथ मर्जर की घोषण के बाद 9 दिन में शेयर करीब 20 फीसदी लुढ़का है जिससे HDFC लिमिटेड की मार्केट कैप में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है.
10. बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने NBFCs और बैंकों के बीच रेगुलेटरी गैप को कम करने के लिए NBFCs के नियम और कड़े कर दिए हैं. रिजर्व बैंक ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए कमर्शियल बैंकों की तर्ज पर एक्सपोजर सीमा तय कर दी है. RBI ने upper layer वाली NBFCs के लिए किसी एक entity को कुल एक्सपोजर की सीमा कुल कैपिटल बेस के 20% पर तय की है. किसी एक समूह के लिए ये सीमा 25% होगी. अगर एक्सपोजर इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ है तो सीमा अतिरिक्त 10% हो सकती है. कुल संपत्ति के हिसाब से टॉप 10 NBFCs को upper layer NBFCs कहते हैं. RBI ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न होने पर NBFCs पर जुर्माना लगाया जा सकता है. नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे.
11. बीते 1-2 महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने से Electric vehicle बनाने वाली कंपनियों के ट्रैक रिकॉर्ड पहले से ही सवालों को घेरे में है. और उसके ऊपर अब Okinava Autotech की Tamil Nadu में एक पूरी डीलरशिप में आग लगने की घटना सामने आ गई है. माना जा रहा थी कि अंदर खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की वजह से आग लगी है पर कंपनी ने सफाई जारी की कि electric short circuit की वजह से आग लगी थी. पर आपको बता दें कि आग लगने की घटनाओं से कंपनी ने 16 अप्रैल को 3215 Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को recall भी किया था. EV Scooters में बढ़ती घटनाओं के बाद सरकार ने इन घटनाओं की जांच के लिए एक expert कमेटी का गठन किया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद EV के लिए गाइडलाइंस भी जारी होंगी और जिन कोपनियों ने defected वाहन recall नहीं किए उन पर भारी मात्रा में जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे में गाइडलाइंस आने तक कंपनियों को दिक्कत वाले वाहनों को recall की प्रक्रिया पूरी करने की हिदायत दी गई है.
12. सरकारी बैंक Punjab & Sind Bank ने SREI गुप की दोनो कंपनियों के loan a/cs को फ्रॉड घोषित कर दिया है. Srei Equipment Finance और Srei Infrastructure Finance पर कुल 1,234.34 करोड़ रुपए का बकाया है. Srei Infrastructure Finance Limited पर 510.16 crore और Srei Equipment Finance Limited पर 724.18 करोड़ की देनदारी बाकी है. इस कदम के बाद Punjab & Sind Bank इन दोनो कंपनियों के खातों को फ्रॉड घोषित करने वाला पहला बैंक बन गया है. Punjab & Sind Bank ने ये भी बताया कि दोनों खातों की रकम पर बैंक ने पूरी प्रविजनिंग कर रखी है. बीते 5 दिन में Punjab & Sind Bank का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है.
13. दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी Supertech को Union Bank के साथ विवाद सुलझाने के लिए National Company Law Appellate Tribunal यानी NCLAT से एक और मौका मिल गया है. 25 मार्च को NCLT ने Supertech के खिलाफ यूनियन बैंक की दिवालिया याचिका को स्वीकार कर लिया है. Supertech ने इस याचिका को NCLAT में चुनौती दी थी. 12 अप्रैल को NCLAT ने Supertech को बैंक के साथ विवाद सुलझाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था. 19 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान Supertech को NCLAT से एक मौका मिला है.
जनवरी 2021 तक Supertech के ऊपर 432 करोड़ रुपए का बकाया है. और इस चुकाने के लिए Supertech के प्रस्तावों को Union Bank of India चार बार ठुकरा चुका है. कोई Upfront amount न होने और 24 महीने की अवधि में भुगतान के कारण Supertech के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था. इस मामले में NCLAT में अगली सुनवाई 2 मई को होगी.
14. टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने Black Rock Real Assets के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम जिसमें Mubadala Investment company भी शामिल है, के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत ये कंसोर्टियम टाटा पावर Renewables में 4000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. Equity और compulsorily convertible instruments के जरिए कंसोर्टियम को टाटा पावर Renewables में 10.53% मिलेगा जिसके तहत कंपनी का वैल्युएशन 34,000 करोड़ रुपए आंका गया है.
टाटा पावर Renewables में टाटा पावर का का पूरा renewable energy कारोबार होगा जिसमें solar, wind और hybrid जनरेशन और कंस्ट्रक्शन शामिल है. आपको बता दें कि टाटा पावर की coal-based क्षमता को चरणबद्ध तरीके से हटाने और FY30 तक clean वह green क्षमता को बढ़ाकर 80% तक करने की योजना है.
15. Hinduja Group की कंपनी Ashok Leyland used कमर्शियल व्हीकल कारोबार में उतरने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने Mahindra First Choice Wheels के साथ करार किया है. इस डील के जरिए Ashok Leyland अपने डिजिटल इकोसिस्टम, भारत भर में फैले 700 से अधिक पार्किंग यार्ड और अन्य advanced technologies की मदद से अपने मौजूदा और potential channel partners का लाभ उठाकर used व्हीकल मार्केट को सुव्यवस्थित करना चाहती है. फिलहाल वाहनों के लिए बढ़ते waiting period और वित्तीय चुनौतियों के कारण महामारी की शुरुआत के बाद से pre-owned या re-purposed vehicle sector में exponential और निरंतर ग्रेथ देकने को मिल रही है. 18 April को खबर आने के बाद शेयर एक चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
16. कर्ज से जूझ रही Rel Capital के lenders ने कंपनी के Request for Resolution Plan यानी RFRP को को अंतिम रूप दे दिया है. Resolution plan को अंतिम मंजूरी इस हफ्ते मिल सकती है. RFRP document में कंपनी के resolution plan के submission और evaluation से जुड़ी सारी guidlines है जोकि बोली जमा करने वाली कंपनियों के साथ भी साझा कर दिया गया है. इससे इस सभी कंपनियों को वित्तीय बोलियां जमा करनें में दिशा निर्द्श मिलेगा. 18 अप्रैल को Rel Capital का शेयर 5 फीसदी के निचले सर्किट पर बंद हुआ.
17. Famous scooter brand LML Vespa से तो आप सब वाकिफ ही होंगे. दरअसल Vespa को बनाने वाली कंपनी LML की e-hyperbikes के जरिए भारत में दोबारा वापसी करने की योजना है. LML की सितंबर 2022 में तीन नए lectric two-wheelers लॉन्च करने की योजना है. कंपनी ने भारत में लॉन्च करने के लिए जर्मनी की कंपनी eRockit Systems के साथ करार भी किया है. Electric bicycles और motorcycles के combination वाली Pedal से चलने वालीं इन hyperbikes की 2023 की शुरुआत में भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी.
18. Pigment बनाने वाली कंपनी Asahi Songwon Colors ने एटलस लाइफ साइंसेज का अधिग्रहण कर लिया है. बल्क APIs के उत्पादन से जुड़ी कंपनी के अधिग्रहण से Asahi Songwon की pharma sector में एंट्री हो गई है. दरअसल कंपनी ने 48 करोड़ रुपए में एटलस लाइफ साइंसेज का 78 फीसदी हिस्सा खरीदा है. बाकी बचा 22 फीसदी हिस्सा 11-11 फीसदी के दो चरणों में 2025 तक यानी अगले दो वित्त वर्षों में किया जाएगा.19 अप्रैल को शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ पर बीते एक महीने में करीब 20 फीसदी चढ़ा है.
19. Ineos Styrolution के प्रमोटर्स ने बाजार को चौंकाते हुए इस हफ्ते OFS यानी offer for sale के जरिए 14.4 फीसदी हिस्सा बेचने की घोषणा की. इस OFS का फ्लोर प्राइस 800 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था जोकि 18 अप्रैल की क्लोजिंग से 25.5 फीसदी डिस्काउंट पर था. गौरतलब है कि 75 फीसदी होने के बावजूद प्रमोटर्स के हिस्सा बिक्री की घोषणा ने हर किसी को चौंका दिया. OFS में संस्थागत निवेशकों का हिस्सा लगभग एक गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.5 गुना से ज्यादा भरा. 19 अप्रैल को शेयर में 20 फीसदी का निचला सर्किट लगा और 20 अप्रैल को शेयर ने 810.90 के 52 हफ्ते के निचले स्तर को भी छुआ. बीते 5 दिन में शेयर करीब 25 फीसदी टूट चुका है.
20. VRL Logistics ने Ratna Cements (Yadwad) Limited यानी RCL को अपना विंड पावर कारोबार ट्रांसफर करने के लिए करार किया है. करार के तहत विंड पावर कारोबार की सारी संपत्तियां और कर्ज भी इस डील में शामिल होगा. RCL ने 31 जुलाई तक पूरे होने वाले इस सौदे के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि टोकन के रूप में दी है. इस डील के तहत VRL Logistics को कुल 48 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी. कंपनी ने Goods Transport के कोर और मुख्य कारोबार पर फोकस करने के लिए ये सौदा किया है. 20 अप्रैल को खबर आने के बाद शेयर 3.5 फीसदी उछला और 21 अप्रैल को शेयर ने 658.70 रुपए के रिकॉर्ड स्तर को छुआ.
21. Adani group की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone ने अपनी एक सब्सिडियरी Adani Harbour Services के जरिए marine services देने वाली कंपनी Ocean Sparkle का पूरा 100 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है. दोनो कंपनियों में सौदा 1700 करोड़ रुपए की एनटरप्राइज वैल्यू में तय हुआ है. पर Ocean Sparkle के पास 300 करोड़ रुपए की नकदी भी मौजूद है. 94 खुद के और 13 third-party owned vessels के साथ Ocean Sparkle market leader है वह towage, pilotage, और dredging के कारोबार में है. 22 अप्रैल को सौदे के बाद Adani Ports के शेयर में कमजोर बाजार में तेजी के साथ कारोबार होता दिखा.
ये थी इस हफ्ते की Corporate जगत से जुड़ी बड़ी खबरें ….आइए अब बात करते हैं Start-Up जगत की
1. 2025 तक भारत में unicorns की संख्या बढ़कर 250 के पार होने का अनुमान है. ये अनुमान इंवेस्टमेंट फंड Iron Pillar ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में जारी किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2021 में रिकॉर्ड 43 start-ups ने युनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है. Iron Pillar के मुताबिक बीते 15 महीनों में देश में कुल unicorns की संख्या दो गुना से ज्यादा बढ़कर 130 पर पहुंच गई है. और जनवरी 2019 से अब तक 100 से करीब 100 start-ups युनिकॉर्न बन चुके हैं. यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक भारत में start-ups के युनिकॉर्न बनने में लगने वाले समय में भी कमी आई है. 50% start-ups को कारोबार शुरू होने के बाद 5 साल से कम, 34% को 7.5-10 साल, 10% को 5-7.5 साल और केवल 6% को 10 साल से ज्यादा समय लगता है युनिकॉर्न बनने में. आपको बता दें कि एक अरब डॉलर का वैल्युएशन्स हासिल करने पर किसी start-up को युनिकॉर्न का दर्जा मिलता है.
2. EPNS ने सीरीज ए फंडिंग राउंड में एक करोड़ डॉलर की रकम जुटा ली है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Jump Crypto ने किया. इसके अलावा Tiger Global, ParaFi, Sion Global Capital, Polygon Studios, Woodstock Ventures, DCX Ventures और Alpha Wave Capital ने भी फंडिंग में हिस्सा लिया. मौजूदा फंडिंग राउंड के बाद EPNS का वैल्यूएशन बढ़कर 13.1 करोड़ डॉलर हो गया है.
3. Fintech स्टार्ट-अप Hubble ने सीड फंडिंग राउंड में 35 लाख डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Sequoia Capital ने किया. मौजूदा फंडिंग राउंड में कुछ एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. एंजल निवेशकों में Snapdeal के co founder Kunal Bahl और Endiya partners केmanaging partner Sateesh Andra भी शामिल थे.
4. Zomato और Swiggy ने Restaurant management प्लेटफॉर्म UrbanPiper के Series B funding round में 2.4 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Sequoia Capital और Tiger Global जैसे मौजूदा निवेशकों ने किया. पर Zomato और Swiggy जैसे नए निवेशकों ने भी इस राउंड में भाग लिया. यही नहीं ताजा राउंड में कुछ एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. एंजल निवेशकों में Pankaj Chaddah, Ankit Nagori, Saahil Goel, Vishesh Khurana, Khadim Bhatti और Vara Kumar शामिल थे. रकम का इस्तेमाल product और engineering टीमों के विस्तार पर होगा. UrbanPiper का प्लेटफॉर्म आठ देशों में 27,000 से ज्यादा restaurant locations पर मौजूद है. कंपनी की अपने प्लेटफॉर्म को भारत, Middle East and North Africa(MENA)और यूरोपीय देशों में 2 लाख से ज्यादा restaurant locations तक लेकर जाने की मंशा है.
5. Cryptocurrency exchange CoinDCX ने Series D funding round में 13.5 करोड़ डॉलर या 1,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है. इस फंडिंग का नेतृत्व Pantera और Steadview ने किया. फंडिंग राउंड में Kingsway, DraperDragon, Republic और Kindred के साथ-साथ B Capital Group, Coinbase, Polychain और Cadenza जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. इस फंडिंग राउंड के बाद CoinDCX का वैल्युएशन 2.15 अरब डॉलर के पार निकल गया है. इस तरह CoinDCX देश की सबसे वैल्युएबल Cryptocurrency कंपनी बन गई है. फंजिग का इस्तेमाल नए कर्मचारी जोड़ने के अलावा The fresh funds will be utilized by the company to expand its talent pool apart from creating awareness and educating Indian investors on Crypto and blockchain. CoinDCX plans to start an innovation centre to further Web3 and Blockchain adoption in the country.
6. Spicejet के प्रमोटर और MD Ajay Singh ने Flebo.in के नाम से healthcare और diagnostics startup शुरू किया है. Spicejet के chief technology और innovation officer Ashish Vikram इस कंपनी के CEO होंगे. कारोबार के पहले साल में Flebo कुल दो करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. ये कंपनी medical diagnostic labs को sample collection से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक अपने पसंदीदा लैब से healthcare और diagnostic tests की बुकिंग कर पाएंगे. वहीं diagnostic labs local area के beyond अपने reach बढ़ाने में मदद मिलेगी. फिलहाल Flebo ने Delhi, Gurugram और Noida में कारोबार शुरू किया है.
7. B2B marketplace IndiaMart ने Superprocure (Truckhall) में ₹7.5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Tradezeal Online Pvt Ltd के जरिए compulsorily convertible debentures को खरीद कर ये निवेश किया है. इससे पहले IndiaMart ने Superprocure के सीड फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया था. सीड फंडिंग राउंड में 9.68 करोड़ रुपए का primary capital निवेश किया था और मौजूदा निवेशकों के 1.33 करोड़ रुपए के शेयर secondary share purchase के जरिए खरीदे थे.
Superprocure एक integrated SaaS logistics platform है जो किसी कंपनी के logistics department की freight sourcing और dispatch monitoring system को digitise करता है. ये प्लेटफॉर्म कंपनी के logistics departments को transparent bidding और auction रूट के जरिए best possible rates ढूंढने में मदद करता है जिससे खर्चों में बचत हो सकती है.
8. B2B ecommerce दिग्गज Udaan के $20 करोड़ से ज्यादा के Debt financing राउंड में Microsoft भी शामिल हो गई है. Udaan के CFO Aditya Pande द्वारा कर्मचारियों को जारी note में ये सामने आया है. दरअसल Udaan ने अक्टूबर 2021 में convertible notes लॉन्च किए थे जिसमें M&G Prudential, Kaiser Permanente, Nomura, TOR, Arena Investors, Samena Capital और Ishana Capital ने हिस्सा लिया. इस राउंड को 2 गुना से ज्यादा subscription मिला है जिससे कंपनी ने कुल $22.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. इससे कंपनी की बैलेंस शीट और मजबूत होगी. Udaan अगले 12-18 महीने में IPO लाने पर भी विचार कर रही है.
9. Audio OTT platform Headfone ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में एक करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Elevation Capital ने किया. इस फंडिंग राउंड में मौजूदा निवेशक Hashed के अलावा कुछ एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. एंजल निवेशकों में Hotstar के Founding CEO Ajit Mohan, Entertainer Biswa Kalyan Rath और Google के Group PM Anshumani Ruddra ने भी हिस्सा लिया. Headfone फिलहाल Hindi में content ऑफर करता है. नई पूंजी का इस्तेमाल अलग-अलग भाषाओं और शैलियों में विस्तार करने पर होगा.
10. (B2B) fintech platform Recur club ने सीड फंडिंग राउंड में 3 करोड़ डॉलर की रकम जुटा ली है. ये देश के सबसे बड़े सीड फंडिंग राउंड में से एक है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी InfoEdge के अलावा Silicon Valley fund Village Global ने किया. IIM-Calcutta के alumni Abhinav Sherwal और Eklavya Gupta द्वारा 2021 में स्थापित Recur Club कंपनियों को अपने ग्राहकों से भविषय में होने वाली आय को छोटे discount पर trade करने की सुविधा देती है. इससे कंपनियों को 48 घंटे में capital upfront मिलने में मदद होती है.