मनी9 की खास पेशकश कंपनीनामा में हम आपको Corporate और Start-up जगत से जुड़ी पूरे हफ्ते की बड़ी खबरों से रू-बरू करवाते हैं. तो आइए शुरू करते हैं Corporates से जुड़ी बड़ी खबरों के साथ-
1. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी और अब तक के सबसे बड़े IPO LIC की लिस्टिंग कमजोर रही है. 949 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर ₹867.20 और NSE पर आठ फीसदी के डिस्काउंट के साथ ₹872 पर शेयर की लिस्टिंग हुई है. इस IPO में पॉलिसीधारकों को ₹60 और कर्मचारियों व रिटेल निवेशकों को ₹45 का डिस्काउंट मिला था. यानी कि पॉलिसीधारकों के लिए ₹889 और रिटेल निवेशकों के लिए ₹904 की थी प्रभावी कीमत थी.
IPO कुल 2.95 गुना हुआ था सब्सक्राइब जिससे सरकार को करीब ₹21 हजार करोड़ की रकम मिली है. लिस्टिंग के समय करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप के साथ LIC देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी बन गई. RIL, TCS, HDFC Bank और Infosys देश की टॉप चार सबसे मूल्यवान कंपनियां हैं. 17 मई को लिस्टिंग के दिन LIC का शेयर 8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. यानी निवेशकों की संपत्ति में पहले दिन ही 50,000 करोड़ रुपए की कमी हो गई.
सीमेंट कारोबार को खरीदने की जीती बोली
2. दुनिया के पांचवे सबसे अमीर आदमी Gautam Adani की flagship कंपनी Adani Ent ने आखिरकार Holcim के भारत के सीमेंट कारोबार को खरीदने की बोली जीत ली है. दोनों कंपनियों के बीच $10.5 अरब डॉलर या करीब 80 हजार करोड़ रुपए में ये सौदा तय हुआ है. Adani समूह के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. डील के तहत Adani Ent को अंबुजा सीमेंट का 63.19 फीसदी हिस्सा मिलेगा. साथ ही अंबुजा सीमेंट की ACC में 54.53 फीसदी हिस्सेदारी का मालिकाना अधिकार भी मिलेगा.
चूंकि अंबुजा सीमेंट और ACC लिस्टेड कंपनियां है और 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बिक रहा है तो SEBI नियमों के मुताबिक दोनो कंपनियों के लिए 26 फीसदी हिस्से के लिए ओपन ऑफर भी आएगा. अंबुजा सीमेंट के लिए 385 रुपए और ACC के लिए 2300 के भाव पर आएगा ओपन ऑफर. डील पूरी होने के बाद अंबुजा सीमेंट और ACC की 65.9mtpa क्षमता के साथ Adani Ent देश की दूसरी सबसे सीमेंट उत्पादक कंपनी बन जाएगी. 16 मई को खबर आने के बाद अंबुजा सीमेंट और ACC के शेयरों में सवा दो से पौने चार फीसदी की मजबूती रही.
अडानी ने हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री ली
3. देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी ने हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री ले ली है. इसके लिए बकायदा उन्होंने एक कंपनी भी बना ली है. अडानी ग्रुप की पेरेंट कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि उसकी सब्सिडियरी अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड यानी AHVL हेल्थकेयर से संबंधित कारोबार करेगी. इसमें मेडिकल और डायग्नोस्टिक सेवाएं भी शामिल होगी.
साथ ही AHVL हेल्थकेयर से जुड़ी गतिविधियां, हेल्थ टेक से जुड़ी सुविधाएं, रिसर्च सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित कारोबार का संचालन करेगी. अडानी एंटरप्राइजेज की इस कंपनी में पूरी हिस्सेदारी होगी. अडानी ग्रुप ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि यह हेल्थकेयर कंपनी आने वाले समय में अपना संचालन शुरू करेगी. हालांकि, कंपनी की ओर से कारोबार शुरू करने के समय के बारे में नहीं बताया गया है. बीते 5 दिन में Adani Ent के शेयर में आधा फीसदी की मजबूती रही है.
मारूति लगाने जा रही नया प्लांट
4. देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया हरियाणा के सोनीपत में नया मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. पहले चरण में कंपनी इस प्लांट पर 11,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. नया प्लांट सोनीपत जिले के IMT खरखोदा में 800 एकड़ जमीन पर लगाया जा रहा है. कंपनी का ऐसा दावा है कि नए प्लांट का पहला चरण 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता ढाई लाख यूनिट की होगी. हालांकि नए प्लांट के उत्पादन से जुड़ी प्रशासनिक मंजूरियां ली जानी अभी बाकी हैं. फिलहाल मारुति सुजुकी के हरियाणा और गुजरात में कुल पाच प्लांट हैं, जिनकी कुल सालाना क्षमता करीब 22.5 लाख यूनिट है. 16 मई को Maruti का शेयर 2.25 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था.
नॉन फूड ब्रांड के अधिग्रहण की तैयारी कर रही रिलायंस
5. देश की सबसे बड़ी रिटेलर रिलायंस दर्जनों छोटे किराना और नॉन फूड ब्रांड के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है. रिलायंस ने यूनिलीवर जैसी विदेशी कंपनियों को चुनौती देने के लिए 6.5 अरब डॉलर यानी करीब 50.3 हजार करोड़ रुपये के कंज्यूमर गुडस बिजनेस का लक्ष्य बनाया है. जानकारों की माने तो रिलायंस अगले छह महीने में 50 से 60 किराना, घरेलू और पर्सनल केयर ब्रांड का एक पोर्टफोलियो बनाने की योजना बना रही है.
इसके लिए वह डिस्ट्रीब्यूटर्स की एक फौज बना रही है, जिनकी मदद से देशभर की बड़ी रिटेल दुकानों तक पहुंच बना सके. रिलायंस की 30 बड़े और मशहूर लोकल ब्रांडस के साथ बातचीत भी अंतिम चरण में है. रिलायंस इन सभी ब्रांड का पूरा अधिग्रहण करेगी या ज्वाइंट वेंचर बनाएगी, यह स्पष्ट नहीं है.
कई सालों से इंडियन मार्केट में पैठ बनाए हुए नेस्ले, यूनिलीवर, पेप्सिको इंक और कोका-कोला को रिलायंस चुनौती देने की तैयारी में है. रिलायंस ने इन्हें चुनौती देने के लिए ही भारतीय बाजार में फ्यूचर ग्रुप के अधिग्रहण का सौदा किया था. 16 मई को RIL का शेयर सारी बढ़त गवाकर सपाट बंद हुआ था.
पांच कंज्यूमर ब्रांड को खरीदने की तैयारी में टाटा
6. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड पांच कंज्यूमर ब्रांड को खरीदने की तैयारी कर रही है. कंपनी इसके जरिए कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है. कंपनी अभी Tetley चाय और Eight O’Clock कॉफी बेचती है और अब कई कंपनियों के साथ गंभीरता से जुड़ने पर विचार कर रही है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ऐसे कौन से कंज्यूमर ब्रांड हैं जिन्हें खरीदने की तैयारी चल रही है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुरुआत साल 2020 में हुई थी.
इसने बोतलबंद पानी की कंपनी NourishCo Beverages और अनाज ब्रांड Soulfull जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदकर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के इस कदम से समूह को रिलायंस रिटेल और यूनिलीवर के साथ कड़े कांप्टीशन का सामना करना पड़ सकता है. Tata Consumer का शेयर बीते 5 दिन में करीब 4 फीसदी गिर चुका है.
7. सरकार ने इस हफ्ते BPCL के विनिवेश को रद्द करने की ओपचारिक घोषणा कर दी है. दरअसल BPCL को खरीदने की दौड़ से दो कंपनियां बाहर हो गई थीं क्योंकि वो अधिग्रहण के लिए पूंजी का इंतजाम नहीं कर पाई थी. यानी कि केवल एक कंपनी ही BPCL को खरीदने के लिए इच्छुक बची थी. शुरुआत में तीन कंपनियों ने BPCL में सरकार का हिस्सा खरीदने की रूचि दिखाई थी पर दो कंपनियों के बाहर होने से केवल Vedanta ही बची थी.
साथ ही पूरी कंपनी को बेचने में विफल रहने के बाद अब सरकार कंपनी का एक-चौथाई हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है. 52.98 फीसदी हिस्से की तुलना में सरकार अब BPCL का 20-25 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना बना रही है. 18 मई को BPCL के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी.
8. AB Capital को लेकर इस हफ्ते mismanagement और corruption से जुड़ी खबरें सामने आई हैं. दरअसल एक शिकायतकर्ता ने ग्रुप की MF कंपनी AB Sunlife AMC में insider trading और frontrunning के आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता ने बोर्ड को चिठ्ठी लिखकर Aditya Birla MF के CEO A Balasubramanian और CIO Mahesh Patil के खिलाफ जांच शुरु करने की बात कही थी.
इन खबरों के चलते ग्रुप के CEO Ajay Srinivasan को बाहर निकाले जाने की भी खबरें थीं पर Aditya Birla Capital ने सभी आरोपों और खबरों का पूरी तरह खंडन कर दिया है. इसके अलावा Axis AMC ने आखिरकार चीफ ट्रेडर और फंड मैनेजर वीरेश जोशी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. उन पर फ्रंट रनिंग जैसे घोटाले के आरोप लगे थे. 16 मई को ABSL AMC का शेयर करीब 7.5 फीसदी और पेरेंट कंपनी AB Capital का शेयर पौने पांच फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
किफायती दरों पर मेडिकल टेस्ट मुहैया कराएगी 1mg
9. टाटा ग्रुप ने इस हफ्ते ऑनलाइन फॉर्मेसी बाजार से जुड़ी एक बहुत बड़ी घोषणा की है. टाटा की ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी 1mg ने किफायती दरों पर मेडिकल टेस्ट मुहैया कराने का ऐलान किया है. आमतौर पर, जिन टेस्ट की कीमत बाजार में 500 से 600 रुपए होती है, 1mg उन्हें 100 रुपए में उपलब्ध करा रही है. Tata 1mg ने Bengaluru में इसे एक pilot प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है.
कंपनी का उद्देश्य ऑनलाइन फॉर्मेसी बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की है. 1mg की इस किफायती पेशकश के बीच 17 और 18 मई को Dr Lal, Metropolis के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई.
10. फिनटेक पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस ने रहेजा QBE जनरल इंश्योरेंस को खरीदने का सौदा रद्द कर दिया है. पेटीएम lnsuretech और इसकी सहयोगी कंपनी ने रहेजा QBE जनरल इंश्योरेंस का 100% हिस्सा खरीदने के लिए दो साल पहले एक शेयर खरीद समझौता किया था. साथ ही पेटीएम ने कहा कि वह नए आवेदन के जरिए नए जनरल बीमा लाइसेंस के लिए मंजूरी मांगेगी, जिसका उद्देश्य 74 प्रतिशत अपफ्रंट इक्विटी हिस्सेदारी के साथ मेजर शेयरहोल्डिंग हासिल करना है.
इसके अलावा चीन के दिग्गज उद्योगपति जैक मा की अगुवाई वाले अलीबाबा और एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम ई-कॉमर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. पेटीएम ई-कॉमर्स पेटीएम मॉल की पेरेंट कंपनी है. पेटीएम ई-कॉमर्स ने ही अलीबाबा और एंट फाइनेंशियल की 43.32 फीसदी हिस्सेदारी को 42 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. गौरतलब है कि पेटीएम मॉल में 5 साल पहले जैक मा ने करीब 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया था. 16 मई को Paytm का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था.
11. Jet Airways दोबारा commercial flights लॉन्च करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है. नए प्रमोटर्स Jalan-Kalrock consortium के नेतृत्व में कंपनी ने 17 मई को proving flights के आखिरी चरण का सफलता पूर्ण संचालन किया है. Proving flights का संचालन DGCA से Air operators certificate यानी AOC हासिल करने के लिए बेहद अहम है.
पिछले एपिसोड में हमने आपको बताया था कि जुलाई से सितंबर के दौरान उड़ानें शुरू करने की मंशा रखने वाली जेट एयरवेज को गृह मंत्रालय से security clearance मिल गया है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक कंपनी को AOC मिल जाएगा. इसके अलावा 18 मई को खबर आने के बाद कमजोर बाजार में भी जेट एयरवेज के शेयर पांच फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ था.
12. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ARPU यानी प्रति यूजर औसत आय को बढ़ाकर 200 रुपए करना चाहती है. फिलहाल कंपनी का आरपू 178 रुपए पर है. अगले पांच साल में आरपू को 300 रुपए पर पहुंचाने की मंशा है. दरअसल, एयरटेल को लग रहा है कि सरकार 5G की बहुत ऊंची कीमत कंपनियों से वसूलने वाली है. उसे 5G का रिजर्व प्राइस बेहद ज्यादा लग रहा है और इसकी भरपाई वो ग्राहकों की जेब से करना चाहती है.
कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ट्राई ने 5G के रिजर्व प्राइस में पहले के मुकाबले भले ही करीब 35 फीसदी की कटौती की है, लेकिन मुश्किल के दौर से गुजर रहे टेलीकॉम सेक्टर के लिए ये कटौती काफी नहीं है. इसी वजह से उन्हें दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. बीते 5 दिन में एयरटेल का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
13. Delta Corp को SC से अंतरिम राहत मिली है. दरअसल SC ने NGT के फैसले पर रोक लगा दी है. दो हफ्ते पहले हमने आपको बताया था कि National Green Tribunal यानी NGT ने Delta Corp के Deltin Carevela के कामकाज पर रोक लगा दी है. गोवा की Mandovi नदी पर स्थित इस ऑफशोर कैसीनो के कामकाज पर Costal Regulatory Zone यानी CRZ मंजूरी न होने के चलते रोक लगाई गई थी.
Deltin Carevela कंपनी के चार ऑफशोर कैसीनो में से एक है जिससे Delta Corp की वित्त वर्ष 2022 की कुल आय में करीब 5 फीसदी का योगदान था.16 मई को Delta Corp का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था.
14. देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी Supertech ने कर्जदाता यूनियन बैंक के साथ बकाया भुगतान के विवाद का निपटारा करने के लिए National Company Law Appeallate Tribunal यानी NCLAT को एक समझौता प्रस्ताव सौंपा है. कंपनी के पूर्व प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है.
जनवरी 2021 तक Supertech के ऊपर 432 करोड़ रुपए का बकाया है. और इस चुकाने के लिए Supertech के प्रस्तावों को Union Bank of India चार बार ठुकरा चुका है. कोई Upfront amount न होने और 24 महीने की अवधि में भुगतान के कारण Supertech के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था.
15. LIC के मालिकाना अधिकार वाले IDBI Bank ने असेट रीस्ट्रक्चरिंग कंपनी ARCIL में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. कंपनी में IDBI बैंक की 19.18 फीसदी हिस्सेदारी थी. ये हिस्सेदारी Avenue India को बेची गई है. बैंक की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक 6.23 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे गए हैं. पर इस डील की वैल्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की गई है. 18 मई को IDBI Bank का शेयर सपाट बंद हुआ था.
16. IT कंपनी इंफोसिस को उसके विवादास्पद इंप्लाई कॉन्ट्रेक्ट के लिए श्रम मंत्रालय ने दूसरा नोटिस जारी किया था.. और 17 मई को कंपनी के अधिकारियों को मंत्रालय में पेश होने के लिए कहा गया था… लेकिन नोटिस के बावजूद कंपनी के अधिकारी मंगलवार को मंत्रालय में पेश नहीं हुए.
पहले नोटिस में भी कंपनी के अधिकारियों को 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उस समय कंपनी की तरफ से कहा गया था कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. इंफोसिस के विवादास्पद इंप्लाई कॉन्ट्रेक्ट के विरोध में आईटी इंडस्ट्री के कर्मचारियों के संगठन NITES ने शिकायत की थी. कंपनी के इंप्लाई कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक… उसके यहां से नौकरी छोड़ने के बाद… कर्मचारी इंफोसिस की कंपिटीटर कंपनी में अगले 6 महीने के दौरान नौकरी नहीं करने के लिए वाध्य है. कॉन्ट्रेक्ट में इंफोसिस ने जिन कंपनियों को कंपिटीटर माना है उनमें टीसीए, विप्रो, असेंचर, कोगनिजेंट और IBM जैसी दिग्गज आईटी कंपनियां शामिल हैं. 19 मई को Infosys का शेयर करीब 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
17. Ruchi Soya का नाम अब बदल जाएगा. रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अब पतंजलि फूड्स लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा. निदेशक मंडल से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपनी खाद्य वस्तुओं का कारोबार रुचि सोया इंडस्ट्रीज को 690 करोड़ में बेचेगी.
कंपनी ने यह कदम गैर-खाद्य, पारंपरिक चिकित्सा और वेलनेस क्षेत्र के कारोबार पर ध्यान देने की रणनीति के तहत उठाया है. इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर्स में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पतंजलि समूह ने दिवाला प्रक्रिया के जरिए 2019 में रुचि सोया का 4,350 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. बीते 5 दिन में Ruchi Soya का शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है.
18. JSW ग्रुप ने green energy producer Mytrah Energy India को खरीदने के लिए एक exclusive करार किया है. ये डील 2 अरब डॉलर की enterprise value में होने का अनुमान है. Mytrah Energy देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास 2300MW की ऑपरेशनल क्षमता है जिसमें 1700MW की विंड और 535MW की सोलर पावर क्षमता है. साथ ही 700MW के पावर प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है. 19 मई को JSW Steel का शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था.
19. कर्ज के जाल में फंसी फ्यूचर रिटेल से बड़े अधिकारियों के इस्तीफे लगातारा जारी है. इस हफ्ते कंपनी के CFO सीपी तोशनिवाल ने भी इस्तीफी दे दिया है. फ्यूचर रिटेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार तोशनिवाल का इस्तीफा 12 मई से लागू होगा… फ्यूचर रिटेल में तोशनिवाल की गिनती चुनिंदा बड़े अधिकारियों में होती थी. रिलायंस इंडस्ट्री ने जबसे फ्यूचर रिटेल के साथ डील तोड़ी है. तभी से कंपनी से कई बड़े अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं. पिछले हफ्ते मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश बियानी ने भी पद छोड़ दिया था. मई की शुरुआत में ही कंपनी के Independent Director अश्नी बियानी ने भी इस्तीफा दिया था. इसके अलावा ग्रुप की एक और कंपनी
Future consumer ने 6.4 करोड़ रुपए के NCDs के भुगतान पर डिफॉल्ट कर दिया है. NCDs के जरिए Future consumer ने 200 करोड़ रुपए जुटाऐ थे और 30 अप्रैल तक 158.9 करोड़ रुपए की देनदारी बाकी थी. बीते 5 दिन में फ्यूचर रिटेल का शेयर करीब 18 फीसदी की गिरावट हो चुकी है.
20. Auto ancillary कंपनी Endurance Tech ने अपनी Italy की सब्सिडियरी के जरिए Grimeca Srl का 100% हिस्सा खरीद लिया है. ये सौदा 22.5 लाख यूरो में पूरा होगा और 21 मई 2020 से लागू होगा. Grimeca motorcycle और light-vehicles के लिए new braking products की designing और बनाने का काम करती है. 2015 से ये कंपनी Endurance Tech को braking solutions के लिए technology मुहैया करवा रही है. 19 मई को Endurance Tech का शेयर करीब 3.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
21. मुरुगप्पा ग्रुप की इंजीनियरिंग कंपनी ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया नए बिजनेस सेगमेंट्स में एंट्री का प्लान कर रही है. इन नए सेगमेंट्स में मेडिकल डिवाइसेस एंड इंस्ट्रूमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, कंपोनेंट्स और एनर्जी रिलेटेड प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. पिछले साल कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की थी. कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर फोकस का ऐलान किया था. जनवरी में कंपनी ने हैदराबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर स्टार्टअप सेलेस्टियल ई-मोबालिटी के अधिग्रहण की घोषणा की थी. 16 मई को Tube Investments का शेयर आधा फीसदी चढ़कर बंद हुआ था.
तो ये थी इस हफ्ते की Corporate जगत से जुड़ी बड़ी खबरें.आइए अब बात करते हैं Start-Up जगत की
1. अप्रैल की सुस्ती के बाद मई में निवेशकों की भारतीय स्टार्टअप्स में रूचि दोबारा लौट रही है. Global investment firm Eight Roads Ventures ने अपना पहला dedicated India healthcare and lifesciences fund लॉन्च किया है. 25 करोड़ डॉलर का ये फंड healthcare सेक्टर के लिए सबसे बड़ा पूंजी स्रोत है. 2007 में भारत में कारोबार शुरू करने वाली Eight Roads Ventures की इस फंड के जरिए अगले 3-4 साल में 15-20 early से ग्रोथ stage तक की कंपनियों की फंडिंग की योजना है. और एक कंपनी में 4 करोड़ डॉलर तक का निवेश किया जा सकेगा.
2. Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer Pvt Ltd यानी HCPL ने प्रीमियम skincare brand Dr. Sheth’s में majority हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. दोनों कंपनियों के बीच 28 करोड़ रुपए में ये सौदा हुआ है. हालांकि डील से जुड़ी इससे ज्यादा जानकारी नहीं साझा की गई है. 2016 में स्थापित Dr. Sheth’s sunscreens, brightening cleansers, eye creams और peals जैसे personal care products बनाती है. इस डील से मिली रकम का इस्तेमाल ब्रांड की ग्रोथ को बढ़ाने पर किया जाएगा.
3. Eyewear unicorn Lenskart की subsidiary Neso Brands ने seed फंडिंग यानी पहले फंडिंग round में 10 करोड़ डॉलर या 775 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है. सीड फंडिंग राउंड में ये अब तक की सबसे बड़ी डील है. Singapore की Neso Brands eyewear brands में निवेश करती है. इस फंडिंग राउंड के बाद Neso Brands ने कहा कि वे globally eyewear brands के साथ पार्टनरशिप करेंगे और उनमें निवेश करेंगे तांकि Lenskart ग्रुप की मदद से उन brands की ग्रोथ पर फोकस किया जा सके. IPO की तैयारी कर रही Lenskart ने हाल में 10 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई जिससे कंपनी के वैल्युएशन्स 4.3 अरब डॉलर के हो गए हैं.
4. D2C यानी direct to consumer Product sampling और engagement platform Smytten ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में ₹100 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Fireside Ventures और Root Ventures जैसे मौजूदा निवेशकों ने किया. इस फंडिंग राउंड में Harsh Mariwala के family office Sharrp Ventures, Einfochips के founder Pratul Shroff के family office Waao Partners, Rockman Industries के Chairman Suman Kant Munjal के family office Surwam Partners और Sattva group family office ने भी हिस्सा लिया है. रकम का इस्तेमाल नए कर्मचारियों की भर्ती और टेकनोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर होगा.
5. B2B मार्केटप्लेस और fashion brands and reatilers के लिए global supply chain Fashinza ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में $10 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Prosus Ventures और Westbridge ने किया. इस फंडिंग राउंड में Accel, Elevation और ADQ जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. इस राउंड मे Naval Ravikant, Jeff Fagnan, Jake Zeller, Nivi और Nitesh Banta जैसे एंजल निवेशकों ने भी भाग लिया. इस राउंड के बाद Fashinza का वैल्युएशन 30-40 करोड़ डॉलर पर आंका जा रहा है. रकम का इस्तेमाल ग्लोबल fashion industry के लिए sustainable supply chain बनाने और ग्लोबल मौजूदगी को बढ़ाने पर होगा.
6. Agritech platform AgroStar की इस वित्तवर्ष में अपना टर्नओवर दो गुना बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा करने की योजना है. कंपनी की एक्सपोर्ट्स बास्केट को बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को दी जाने वाली सेवाओं और प्रोडक्ट्स में भी वृद्धि की योजना है. पूणे की कंपनी का मार्च 2022 में खत्म वित्तवर्ष में करीब 500 करोड़ रुपए का टर्नओवर था. वित्तवर्ष 2022 में कंपनी ने INI Farms का अधिग्रहण भी किया था. साथ ही कंपनी की अपने 3000 रिटेल स्टोर्स के नेटवर्क को बढ़ाकर करीब 7000 तक लेकर जाने की मंशा है. इन स्टोर्स में अब कंपनी की फर्टीलाइजर्स बेचने की भी योजना है. अगले 18 महीने में कंपनी का मुनाफे में आने का लक्ष्य है.
7. Corporate Card provider Karbon ने debt financing राउंड में 55 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है. ये रकम Northern Arc Capital, UC Inclusive Credit यानी UCIC और Oxyzo Financial Services से जुटाई गई है. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी corporate credit cards वाले startups और Small and Medium Businesses यानी SMBs को कारोबार की ग्रोथ के लिए flexible capital के रूप में उपयोग करने में सक्षम बनाने पर करेगी. Karbon का 2,000 से ज्यादा startups और SMBs को corporate cards वह expense management solutions मुहैया करवाने का दावा है.
8. Walmart के मालिकाना अधिकार वाली PhonePe ने दो wealth management कंपनियों Wealthdesk और OpenQ को खरीद रही है. हालांकि PhonePe ने इन दोनों कंपनियों के साथ हो रही डील की वैल्यू की घोषणा नहीं की है पर डील साइज 7.5 करोड़ डॉलर के आस-पास समझा जा रहा है. दोनों कंपनियों को खरीदने की डील कैश और स्टॉक के जरिए होगी. इसमें WealthDesk की अनुमानित वैल्यू करीब $5करोड़ डॉलर और OpenQ का valuation $2 कोरड़ डॉलर के करीब माना जा रहा है.
डील के बाद WealthDesk के founder और पूरी टीम PhonePe ग्रुप के साथ मिलकर काम करेंगे पर दोनों platforms स्वतंत्र रूप से काम करेंगे. वहीं OpenQ एक स्मार्ट wealth management platform है जो निवेश रणनीतियां तैयार करता है और बेहतर portfolio बनाने की सलाह देता है
9. Online teaching और Edtech platform Vedantu ने करीब 424 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी के को-फाउंडर और CEO Vamsi Krishnan के मेल के मुताबकि ये संख्या 5600 की कुल कर्मचारी संख्या का सात फीसदी हिस्सा है. इससे पहले मई में ही कंपनी ने 200 contractual और full time teachers को performance issue के चलते निकाल दिया था.
महामारी आने के करीब 2 साल बाद स्कूल और कॉलेज दोबारा खुलने से edtech platforms की ओर रुझान कम हो रहा है. यही कारण है कि इससे पहले Unacademy और Lido Learning ने भी अपने कर्मचारियों की छटनी की है. 2022 में Vedantu, Unacademy और Lido Learning ने मिलाकर 1400 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकेल चुके हैं
चलते-चलते इस हफ्ते की बड़ी खबरों और नतीजों के बाद ब्रोकर्स ने किन कंपनियों पर अपनी रेटिंग या लक्ष्य में बड़े बदलाव किए हैं. आइए एक बार देख लेते हैं.