MOAMC ने लॉन्च किए 2 फंड, निफ्टी रियल्टी और स्‍मॉल कैप ETF

इंडेक्स में 10 कंपनियां शामिल हैं जो निफ्टी 500 का भी हिस्सा हैं.

MOAMC ने लॉन्च किए 2 फंड, निफ्टी रियल्टी और स्‍मॉल कैप ETF

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी रियल्टी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 ETF लॉन्च करने की घोषणा की है. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी रियल्टी ETF के जरिए निवेशक रियल्टी क्षेत्र के विकास का फायदा ले पाएंगे. यह रियल्टी शेयरों में एक्सपोजर की पेशकश करने वाला भारत का पहला ETF है.

रियल्टी क्षेत्र में निवेश का मौका

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को आवासीय और कमर्शियल परियोजनाओं में काम करने वाली रियल एस्टेट कंपनियों के प्रदर्शन को रिफ्लेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इंडेक्स में 10 कंपनियां शामिल हैं जो निफ्टी 500 का भी हिस्सा हैं.

स्मॉलकैप शेयरों में निवेश का मौका

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 ETF का लक्ष्य निवेशकों को स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करने का मौका देगा. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स शीर्ष 250 कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है. स्मॉलकैप एमएफ योजनाओं में निवेशकों की बढ़ रही दिलचस्पी के बीच यह नया फंड पेश किया गया है. इसमें निफ्टी 500 में पहले से मौजूद कंपनियां भी शामिल हैं. यह एक डावर्सिफाइड इंडेक्स है. इसकी टॉप 10 होल्डिंग्स का हिस्सा निफ्टी 50 इंडेक्स में 56 फीसद के मुकाबले केवल 14 फीसद है.

इक्विटी सेगमेंट में स्‍मॉल कैप फंड

इससे पहले मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड ने इक्विटी सेगमेंट में स्‍मॉल कैप फंड पेश किया था. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स थी जिसका मकसद लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में मदद करना था. इसमें 500 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता था और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है.

Published - March 21, 2024, 03:57 IST