MCX में तकनीकी गड़बड़ी, कब शुरू होगी ट्रेडिंग?

11 बजे तक भी टेक्निकल दिक्कते दूर नहीं हो पाई हैं.

MCX में तकनीकी गड़बड़ी, कब शुरू होगी ट्रेडिंग?

मंगलपार को देश के कमोडिटी बाजार के एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11 बजे भी ट्रेडिंग शुरू नही हुई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9 बजे से कारोबार शुरू होता है. लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से ट्रेडिंग देर से शुरू होगी. इससे पहले खबर थी कि MCX पर आज 9 की बजाय 10 बजे से कारोबार शुरू होगा जिसे बाद में 11 कर दिया गया. लेकिन 11 बजे तक भी टेक्निकल दिक्कते दूर नहीं हुई. इसलिए अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेडर्स 1 बजे से MCX पर कारोबार शुरू कर पाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई मेंबर्स के सामने मार्जिन का फाइनल जेनरेट होने में दिक्कत आ रही है. MCX की वेबसाइट पर मार्केट वॉच में कमोडिटीज़ की कीमतों में कल रात 23:55 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

जेरोधा ने दी जानकारी

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बारे में ट्वीट MCX पर तकनीकी खराबी की जानकारी दी थी. जेरोधा ने अपने ट्वीट में कहा था कि तकनीकी खराबी के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) एक्सचेंज पर कमोडिटी ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो पाएगी. हालांकि 10 बजे तक की यह दिक्कत दूर नहीं हो पाई थी. अब 1 बजे से ट्रेडिंग शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

क्या है MCX

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भारत का अल्ट्रा मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज है. इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है. यह एक डिम्युच्युलाइज्ड एक्सचेंज है जिसे फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (FTIL) ने स्थापित किया है. MCX भारत सरकार से स्थायी रूप से मान्यता प्राप्त एक्सचेंज है. MCX भारत में कमोडिटी वायदा व्यापार के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्लियरिंग एवं निपटान ऑपरेशंस की सुविधा देता है.

40 से ज्यादा कमोडिटीज

MCX अपने प्लेटफॉर्म पर कई अलग-अलग सेगमेंट्स में सर्राफा (बुलियन), कई मेटल्स (आयरन सहित) कई एग्रीकल्चर कमोडिटी में 40 से ज्यादा कमोडिटी है. ट्रेडिंग किए गए फ्यूचर कांट्रेक्ट्स की संख्या के मामले में एक्सचेंज दुनिया में चांदी का सबसे बड़ा, सोना, तांबा एक्सचेंज है. यह नैचुरल गैस में दूसरा सबसे बड़ा और क्रूड ऑयल कॉन्ट्रेक्ट में तीसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज है.

Published - February 13, 2024, 11:14 IST