Marico का शेयर कर सकता है मालामाल, जानें क्या है लक्ष्य?
मारिको कंज्यूमर गुड्स से जुड़ी एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है.
शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 307 प्वाइंट की गिरावट के साथ 65,688 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 प्वाइंट की गिरावट के साथ 19,543 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में आई गिरावट के बीच नितिलेश पावस्कर ने Marico के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी के फंडामेंटल और लक्ष्य को लेकर उन्होंने अपनी राय दी है.
मारिको में होगी मुनाफ़े की बारिश
मारिको कंज्यूमर गुड्स से जुड़ी एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो हेल्थ, ब्यूटी और वेलनेस प्रॉडक्ट्स बनाने और उनकी सर्विस का का काम करती है. इस कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के चौथी तिमाही के सकारात्मक नतीजे आने के बाद से ही एक्सपर्ट बुलिश हैं. कंपनी ने मार्च तिमाही में टेक्स देने के बाद 305 करोड़ रुपए का मुनाफ़ा दर्ज किया था. साल दर साल के हिसाब से ये बढ़ोतरी 18.67 फीसदी की रही थी. वहीं वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही में भी कंपनी ने शानदार कमाई की है.
सालाना आधार पर जून तिमाही में मैरिको का EBITDA 528 करोड़ रुपए से बढ़कर 574 करोड़ रुपए पर रहा. वहीं, EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 20.6 फीसदी से बढ़कर 23.2 फीसदी पर रहा. कंपनी ने अपने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा भी है कि कंपनी के एफएमसीजी कारोबार की वॉल्यूम में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. नितिलेश पावस्कर कंपनी के आउटलुक को लेकर उत्साहित हैं और उनकी सलाह है कि 660 रुपए के लक्ष्य के लिए इसमें खरीदारी की जा सकती है. हालांकि उन्होंने इस ट्रेड के लिए 530 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है. कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव फिलहाल 577 रुपए है.