आपकी जेब भर देंगे ये चार शेयर

एक्सपर्ट ने Mahindra Finance, Tata Steel, Dabur और Canara Bank में दी निवेश की सलाह

आपकी जेब भर देंगे ये चार शेयर

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

शेयर बाज़ार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. बीते शुक्रवार की तेज़ी बरकरार रही. सोमवार को सेंसेक्स 240 अंक के साथ 62,787 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18594 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान बाज़ार की चाल को देखते हुए शेयर मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने 4 शेयर चुने हैं जिनमें निवेश करके निवेशक मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

बढ़त में है महिंद्रा फ़ाइनेंस
Mahindra & Mahindra Financial Services Limited एक भारतीय ग्रामीण गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने साल दर साल आधार पर 14 फ़ीसदी का मुनाफ़ा दर्ज किया है. छह महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 25.16 फ़ीसदी और एक साल में 60.81 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. अभी मौजूदा भाव 300 है और 325 रुपए के लक्ष्य के रखकर 288 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी गई है.

टाटा स्टील पर एक्सपर्ट बुलिश
भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफ़ा 84 फ़ीसदी घटकर 1566.24 करोड़ पर आ गया. हालांकि आज यह शेयर क़रीब 1.5 फ़ीसदी ऊपर बंद हुआ है. डॉ. शेखर सी. मंडे को कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने के बाद इस शेयर के फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं. अभी 110 के आसपास इसका भाव है. एक्सपर्ट की राय है कि निवेशक 114 रुपए का लक्ष्य बनाकर इसमें खरीदारी करें और 105 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.

डाबर में है मौका
एफएमसीजी उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर ने लॉन्गटर्म में निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा दिया है. पांच साल में निवेशकों ने इस शेयर से क़रीब 45 फ़ीसदी का रिटर्न कमाया है. सोमवार को ये शेयर 553.50 रुपए पर बंद हुआ है. एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशक 534 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 600 रुपए का लक्ष्य बनाकर इस शेयर में खरीद कर सकते हैं.

निवेशकों तक लाभ पहुंचाएगा केनरा बैंक
भारत की राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक केनरा बैंक ने मार्च तिमाही में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. बैंक के लाभ में 90 फीसद से ज्यादा की वृद्धि दर्ज हुई है. बैंक ने 12 रुपए के डिविडेंड की भी घोषणा की है. बैंक ने एक साल में निवेशकों को 48.40 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा भाव 312.30 रुपए है. आगे इस शेयर में रैली रहने की उम्मीद के आधार पर एक्सपर्ट ने 297 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर 350 रुपए के लक्ष्य रखकर खरीदारी की सलाह दी है.

Published - June 5, 2023, 05:57 IST