भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार से जारी तेजी बुधवार को भी जारी रही. इस दौरान सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ चुका है. आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 100अंकों की तेजी के साथ 65,880 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 19,611 के स्तर पर बंद हुआ. इस समय बाजार में तेजी जारी रहने से निवेशकों की बंपर कमाई हो रही है. स्टॉक एक्सपर्ट अविनाश गौरक्षकर के मुताबिक Mahindra And Mahindra और Tata Power में निवेश करने पर आगे भी ये कमाई का सिलसिला बरकरार रह सकता है. उन्होंने इन दोनों शेयरों में निवेश के लिए टारगेट प्राइस बताए हैं.
दौड़ेगा Mahindra का शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में पिछले साल की तुलना में 58 फीसदी यानि 352.66 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है. अविनाश गौरक्षकर का कहना है कि महिंद्रा में आगे भी शानदार तेजी रहेगी और इसका शेयर 1700 रुपए तक का लक्ष्य दिखा सकता है. अभी शेयर का भाव 1571.90 रुपए पर है.
Tata Power में ज़बरदस्त तेजी
टाटा पॉवर ने वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में साल दर साल आधार पर 22.4% का मुनाफा दर्ज किया है, जो ₹972.49 करोड़ है. कंपनी की टाटा इकाई टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड लगातार पॉवर डिलिवर एग्रीमेंट कर रही है जिसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे रहा है. मंगलवार को 26-मेगावाट एसी ग्रुप कैप्टिव सोलर प्लांट के लिए नियोसिम इंडस्ट्री के साथ पावर डिलीवरी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते का 262.50 रुपए का स्तर भी छू लिया. अभी शेयर 256.10 रुपए रे भाव पर है. अविनाश के मुताबिक अभी इस शेयर में निवेश किया जा सकता है और आगे चलकर ये 330 रुपए के स्तर तक जा सकता है.