इस सरकारी बैंक का शेयर देगा शानदार रिटर्न?
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार में दिखी बिकवाली
कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में गुरुवार को बिकवाली देखने को मिली लिहाज़ा सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए. गुरुवार को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 65,151 पर जबकि निफ्टी 99 अंक गिरकर 19,365 के लेवल पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट अविनाश गौरक्षकर ने 12 से 15 महीने की अवधि के लिहाज़ से महिंद्रा एंड महिंद्रा और स्टेट बैंक के शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Mahindra का शेयर दौड़ेगा
भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 22.1 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है. इसमें निवेश करने वालों को 6 महीने में 9 फ़ीसदी से ज़्यादा और एक साल में 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. आगे भी नई गाड़ियों की कई महीनों की एडवांस बुकिंग कंपनी के पास है. अभी इसका मौजूदा भाव 1,568.75 रुपए चल रहा है. इस पर 1750 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद करने की सलाह है.
SBI के नतीजों से बंधी उम्मीद
स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसके वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही के नतीजे भी बहुत शानदार रहे हैं. इस दौरान बैंक ने साल दर साल आधार पर 178.25 फीसदी यानि 16,884 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है. बैंकिंग के क्षेत्र में SBI की लगातार ग्रोथ को देखते हुए निवेश के मौके बन रहे हैं. अविनाश कहते हैं कि निवेशक 650 रुपए का लक्ष्य लेकर इसमें अभी खरीद कर सकते हैं. SBI के शेयर का मौजूदा भाव 571.75 रुपए है.