थमने का नाम नहीं ले रहीं LIC की मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

शेयर बाजार में लिस्ट होते ही LIC की गौरव गाथाओं की कलई खुल गई. पहले IPO निवेशकों को घाटा हुआ और अब रिटेल निवेशक मुंह मोड़ रहे हैं.

LIC

LIC

LIC

शेयर बाजार में लिस्ट होते ही लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC की गौरव गाथाओं की कलई खुल गई. पहले IPO निवेशकों को घाटा हुआ और अब रिटेल निवेशक मुंह मोड़ रहे हैं. लिस्टिंग को अभी डेढ़ महीना ही हुआ है और 2 लाख से ज्यादा रिटेल निवेशक अपने शेयर बेचकर कंपनी से बाहर हो गए. कंपनी की जब लिस्टिंग हुई थी तो 39.86 लाख रिटेल निवेशकों का पैसा लगा हुआ था और उनकी संख्या घटकर 37.65 लाख रह गई है. और सिर्फ रिटेल निवेशक ही क्यों विदेशी निवेशक भी अपने पोर्टफोलियो से LIC को बाहर कर रहे हैं.

लिस्टिंग के समय कंपनी में 59 विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ था और अब उनकी संख्या भी घटकर 47 रह गई है दरअसल लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश किया है, फिर चाहे वो संस्थागत निवेशक हों या फिर रिटेल, सभी को निगेटिव रिटर्न ही मिला. IPO के समय इश्यु प्राईस 889 रुपए से लेकर 949 रुपए रखा गया था और अब भाव 700 रुपए से नीचे है.

हालांकि ऐसा भी नहीं कि निवेशकों का हर वर्ग LIC की पिटाई से डर गया हो. शेयर का घटा हुआ भाव देख कई निवेशक अपने पोर्टफोलियो में LIC की हिस्सेदारी बढ़ाने लगे हैं. म्यूचुअल फंड्स को ही देख लीजिए. जब शेयर लिस्ट हुआ था तब सिर्फ 19 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने इसमें पैसा लगाया था और अब उनकी संख्या 100 तक पहुंच गई है. रिटेल में भी मंझे हुए निवेशकों ने निचले स्तर पर खरीदारी बढ़ाई है. यही वजह है कि कंपनी में पैसा लगाने वाले छोटे इन्वेस्टर्स की संख्या तो घटी लेकिन उनकी हिस्सेदारी बढ़ गई.

कई ब्रोकिंग कंपनियां भी अब निचले भाव पर LIC में निवेश की सलाह दे रही हैं. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि वित्तवर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित एंटरप्राइस वैल्यू के आधार पर कंपनी का वैल्युएशन काफी सस्ता है और कंपनी की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस भी अनुमान से 34% अधिक रही है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि 830 रुपए के लक्ष्य के लिए LIC में खरीदारी की जा सकती है.

जेपी मॉर्गन का कहना है कि अन्य इंश्योरेंस शेयरों की तुलना में LIC का शेयर सबसे सस्ता है और बाजार इसके शेयर को सही भाव भी नहीं दे रहा. वहीं बैंक ऑफ अमेरिका अभी भी LIC को आउटपरफॉर्म रेटिंग दे रहा है और लंबी अवधि में कंपनी के शेयर का लक्ष्य 930 मान रहा है. हालांकि कंपनी जब शेयर बाजार में लिस्ट हो रही थी तो उस समय भी कुछ ब्रोकिंग कंपनियों ने खरीदारी की सलाह दी थी और कई निवेशकों के लिए वह सलाह दूध के जले जैसी हो गई है. यानी इस बार निवेशक LIC में पैसा लगाने की जल्दबाजी में नहीं.

Published - July 25, 2022, 04:48 IST