शेयर बाजार में मंगलवार को शुरूआत सपाट हुई और अंत में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 91 अंक नुकसान के साथ 65,862 पर और निफ्टी 26 अंक टूटकर 19,570 पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट अरुण केजरीवाल ने Jupiter Wagons limited और Fortis के शेयरों में निवेश के लिए लक्ष्य बताया है.
JWL में है बढ़िया तेज़ी
जुपिटर वैगन्स लिमिटेड भारतीय रेलवे और कई प्राइवेट कंपनियों के लिए कोच बनाती है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की इस कंपनी की ऑर्डरबुक बढ़िया है और कंपनी का आउटलुक अच्छा दिख रहा है. मंगलवार को ही JWL के शेयर में क़रीब 5 फ़ीसदी की तेज़ी आई है. वहीं बीते एक महीने में ये शेयर अपने निवेशकों को 35 फीसदी, 6 महीने में क़रीब 146 फीसदी और एक साल में क़रीब 284 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. आगे भी निवेशकों को इसमें अच्छा मुनाफ़ा हो सकता है. ऐसे में इसमें 325 रुपए का लक्ष्य रखकर 210 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर निवेश किया जा सकता है. अभी JWL का शेयर 233 रुपए के भाव पर है.
Fortis कराएगा फ़ायदा
फोर्टिस प्राइवेट हॉस्टिपल चलाने वाली कंपनी है. देश भर में इसके सैंकड़ों सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल हैं. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में इस कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59 फीसदी रहा था जो 138 करोड़ है. वहीं अगर बीते 6 महीने और एक साल में फोर्टिस के शेयरों से मिले रिटर्न की बात करें तो ये क्रमश: 18.15 फीसदी और 22.26 फीसदी रहा है. आगे भी इसमें ग्रोथ की अच्छी उम्मीद है और एक्सपर्ट की सलाह है कि इसमें 380 रुपए के लक्ष्य के साथ 315 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर निवेश किया जा सकता है. अभी शेयर का भाव 326.80 रुपए पर है.