इस पिज्जा कंपनी का शेयर बढ़ाएगा मुनाफे का जायका

एक्सपर्ट ने दो शेयरों में दी है खरीद की सलाह

इस पिज्जा कंपनी का शेयर बढ़ाएगा मुनाफे का जायका

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

JUBFOOD बढ़ाएगा ज़ायका
जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks Ltd) लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी खाद्य सेवा कंपनी है. इसके शेयर में मंगलवार को काफ़ी उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबारी सत्र के दौरान एक समय इस शेयर ने 509.9 रुपए के उच्च स्तर को छू लिया और बाज़ार बंद होने तक ये 499 रुपए पर आ गया है. पिज्जा बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में आगे भी काफ़ी उतार चढ़ाव रहने की उम्मीद है और इस बीच निवेशक इसमें अच्छा मुनाफ़ा बना सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक 480 का स्टॉपलॉस लगाकर 540 से 570 रुपए के लक्ष्य के साथ इसमें खरीद की जा सकती है.

BHARATFORG में अच्छा है मोमेंटम
भारत फोर्ज (Bharat Forge Ltd) फोर्जिंग, ऑटोमोटिव, ऊर्जा, निर्माण और खनन, रेलवे, समुद्री, एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग में काम करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफ़ा 7 फ़ीसदी घटा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने 5.5 रुपए के डिविडेंड की भी घोषणा की थी. इस समय इस शेयर में अच्छा मोमेंटम है और आने वाले समय में ये 845 तक का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में इस शेयर में 830 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीद की सलाह है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 838.50 रुपए पर है.

डिस्क्लेमर: Money9 पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के विचार निजी हैं. Money9 इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Published - July 4, 2023, 07:21 IST