रेलवे के इस शेयर में निवेश पर होगी मोटी कमाई
हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने बीएसई सेंसेक्स 110 प्वाइंट की तेजी के साथ 64,996 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 प्वाइंट की तेजी के साथ 19,306 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक एक्सपर्ट रवि सिंह ने इस कारोबारी माहौल में IRFC, Cement India और Parag Milk के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
IRFC
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान अपने दीर्घ अवधि के निवेशकों का दोगुने से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. आईआरएफसी का शेयर इस अवधि में 128 फीसद बढ़ा है. रेलवे के इस स्टॉक ने डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. अभी इस कंपनी में निवेश का अच्छा मौका है. रवि सिंह के मुताबिक 60 रुपए के लक्ष्य के लिए 45 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर इसमें निवेश किया जा सकता है. मौजूदा समय में शेयर का भाव 48.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
सीमेंट इंडिया
सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सीमेंट इंडिया लिमिटेड के शेयर में सोमवार को 4 फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. बीते एक महीने, 6 महीने और एक साल की अवधि में करीब 10 फीसद, 24 फीसद और 11 फीसद का रिटर्न दिया है और आगे भी इस शेयर में मुनाफे की उम्मीद है. रवि सिंह का कहना है कि निवेशक इस शेयर में 230 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदाकी कर सकते हैं. शेयर का मौजूदा भाव 240 रुपए के आस-पास है. }
पराग मिल्क
पराग मिल्क दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने से जुड़ी कंपनी है. पराग मिल्क के शेयर ने बीते एक महीने में करीब 20 फीसद और 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 158 फीसद का मुनाफा दिया है. रवि सिंह कहते हैं कि 235 रुपए के लक्ष्य के लिए इस शेयर में खरीदारी से अच्छा मुनाफा बन सकता है. उन्होंने इस सौदे के लिए 200 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है. शेयर का मौजूदा भाव 205 रुपए के करीब है.