मोटा मुनाफा दिलाएंगे ये तीन धांसू शेयर

एक्सपर्ट्स ने IOC, Eicher Motors और Ashok Leyland मेें दी खरीदारी की सलाह

मोटा मुनाफा दिलाएंगे ये तीन धांसू शेयर

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

शेयर बाज़ार में लगातार में तीसरे दिन बढ़त रही. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति के फैसले की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार मज़बूती के साथ बंद हुआ. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 63 हजार के पार पहुंचने में सफल रहा. यह 63,142.96 अंकों के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 127.40 अंकों की बढ़त के साथ 18,726.40 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में किस शेयर में निवेश करना उचित होगा ताकि मुनाफ़ा बन सके. मनी9 आपके लिए हर रोज़ शेयर मार्केट के जानकारों के सुझाए हुए कुछ शेयर लेकर आता है. एक्सपर्ट ने आज तेल और वाहन निर्माता कंपनियों के इन तीन धांसू शेयरों में निवेश की सलाह है.

ये महारत्न बनाएगी मालामाल
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation limited) सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 52 फ़ीसदी का मुनाफ़ा कमाया है. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अरुण मंत्री ने इस शेयर में 97 रुपए का लक्ष्य रखकर 87 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है. अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 90.75 रुपए के आसपास है.

दौड़ेगा Eicher Motors
कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स ने ज़बरदस्त रिटर्न दिया है. 26 जून 2002 को BSE पर इस शेयर की क़ीमत 6.99 रुपए थी और आज 3714 रुपए हो चुकी है . इस पूरी अवधि में 53037 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 48 फ़ीसदी का शुद्ध लाभ हुआ है. आगे भी इस शेयर का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है. ऐसे में अरुण मंत्री ने 3722 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3870 रुपए का लक्ष्य रखकर इसमें खरीदारी करने के लिए कहा है.

फर्राटा भरेगा Ashok Leyland
बड़े कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार दिख रहा है. पिछले साल सितंबर में कंपनी के वाहनों की बिक्री भी 26 फ़ीसदी बढ़ गई थी. मार्च में खत्म तिमाही में राजस्व में 33 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ हालांकि नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. स्टॉक एक्सपर्ट नितिलेश पावस्कर का अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन आशाजनक रहेगा जिसे देखते हुए 151.95 रुपए के भाव पर चल रहे इस शेयर को 140 रुपए स्टॉपलॉस लगाकर 160 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है. ShareIndia के वाइस प्रेसिडेंट Dr. Ravi Singh ने भी मंगलवार को इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी थी.

Published - June 7, 2023, 04:41 IST