पतंजलि फूड्स के ऑफर पर रीझे निवेशक

गुरुवार को जहां इसके शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था, वहीं शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया.

पतंजलि फूड्स के ऑफर पर रीझे निवेशक

पतंजलि फूड्स के ऑफर फॉर सेल यानी OFS को आम निवेशकों ने भी हाथोहाथ लिया. शुक्रवार को कंपनी का OFS छोटे यानी रिटेल निवेशकों के निवेश के लिए खुला था. कुछ ही घंटों में OFS पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. शाम 5 बजे तक पतंजलि फूड्स का OFS करीब 3 गुना भर चुका था. इससे पहले गुरुवार को नॉन-रिटेल यानी संस्थागत निवेशकों का हिस्‍सा करीब 2 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

गुरुवार को जहां इसके शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था, वहीं शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. शुक्रवार को BSE में पतंजलि फूड्स के शेयर 5 फीसद के अपर सर्किट के साथ 1224.95 रुपये पर पहुंच गए थे. NSE की वेबसाइट के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के लिए OFS का कट ऑफ प्राइस 1,103.80 पैसे प्रति नजर आ रहा है.

200 फीसद सब्सक्राइब हुआ OFS
नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए OFS 13 जुलाई को खुला था और नॉन-रिटेल कैटेगरी में इसका कट-ऑफ प्राइस 1103.80 रुपए तय किया गया था. पतंजलि फूड्स का नॉन-रिटेल हिस्सा गुरुवार को 200 फीसद सब्सक्राइब हुआ था. 14 जुलाई को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुले इस OFS में निवेशक ज्यादा से ज्यादा 181 शेयर के लिए आवेदन कर सकते थे.

क्‍या होता है OFS?
ओएफएस का रास्‍ता तब अपनाया जाता है जब कंपनी कोई नया शेयर नहीं जारी करती बल्‍कि प्रमोटर्स अपनी मौजूदा हिस्‍सेदारी बेचते हैं. कंपनी में कम से कम 10 फीसद हिस्‍सेदारी रखने वाले प्रमोटर ही यह इश्‍यू ला सकते हैं. सेबी के नियमों के अनुपालन के लिए पतंजलि को यह ओएफएस लाना पड़ा. नियम के मुताबिक किसी लिस्‍टेड कंपनी में प्रमोटर की हिस्‍सेदारी 75 फीसदी से ज्‍यादा नहीं हो सकती. पब्लिक शेयरहोल्‍डर्स यानी आम निवेशकों की हिस्‍सेदारी कम से कम 25 फीसदी होनी चाहिए.

छोटे निवेशकों को मिलेगा शेयर
इस ओएफएस के जरिए पतंजलि आयुर्वेद अपने 2.53 करोड़ शेयर बेच रही है. इस बिक्री से पतंजलि आयुर्वेद को करीब 3,258 करोड़ रुपए हासिल होंगे. जून 2023 के अंत तक प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की पतंजलि फूड्स में करीब 80.8 फीसद हिस्‍सेदारी थी. इसमें से अगर पतंजलि आयुर्वेद की बात करें तो अकेले उसकी 39.37 फीसद हिस्‍सेदारी है.

कंपनी का कारोबार
पतंजलि फूड्स 5 सेगमेंट्स में कारोबार करती है. पहला फूड कारोबार, दूसरा न्यूट्रास्यूटीकल्स एंड वेलनेस प्रोडक्ट, तीसरा ऑयल पॉम प्लांटेशन चौथा खाने का तेल और पांचवे कारोबार के तहत कंपनी Oleochemicals और Windpower से जुड़ी है.
कैटेगिरीः स्टॉक

Published - July 14, 2023, 08:45 IST