शेयर बाजार में गिरावट से पांच दिन में डूब गए निवेशकों के 14.60 लाख करोड़ रुपए

इस गिरावट का असर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर भी पड़ा है

शेयर बाजार में गिरावट से पांच दिन में डूब गए निवेशकों के 14.60 लाख करोड़ रुपए

पश्चिम एशिया में तनाव का माहौल रहने से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में भी गिरावट रहने से निवेशकों की पूंजी इस दौरान 14.60 लाख करोड़ रुपए तक कम हो चुकी है.

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 फीसद गिरकर 64,049.06 अंक पर आ गया. यह बाजार में गिरावट का लगातार पांचवां सत्र रहा. इन पांच दिन में सेंसेक्स में कुल 2,379.03 अंक यानी 3.58 फीसद की गिरावट आ चुकी है.

इस गिरावट का असर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर भी पड़ा है. पांच सत्रों में इन कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 14,60,288.82 करोड़ रुपए कम होकर 3,09,22,136.31 करोड़ रुपए पर आ गया.

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘वैश्विक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि में बैंकिंग, आईटी शेयरों में गिरावट आई. भारतीय शेयरों का उच्च मूल्यांकन एक चिंता का विषय रहा है और मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल को देखते हुए निवेशक अपना इक्विटी जोखिम कम कर रहे हैं.’’

Published - October 25, 2023, 07:51 IST