ब्लूमबर्ग अपने इमर्जिंग मार्केट (ईएम) लोकल करेंसी इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड्स को शामिल करेगी. ब्लूमबर्ग 31 जनवरी 2025 से 31 जनवरी, 2025 ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट (ईएम) लोकल करेंसी इंडेक्स में भारत फुली एक्सेसिबल रूट (FAR) बॉन्ड जोड़ेगी. ब्लूमबर्ग फिक्स्ड इनकम इंडेक्स डॉक्यूमेंट से पता चला है कि इन बॉन्ड को 10 महीने की अवधि के दौरान शामिल किया जाएगा जिसकी शुरुआत 31 जनवरी, 2025 से होगी.
फीडबैक के आधार पर निर्णय
8 जनवरी को ब्लूमबर्ग इंडेक्स सर्विस (BISL) ने ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट (ईएम) लोकल करेंसी इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड्स को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. सितंबर 2024 में देश के सरकारी बॉन्ड्स को ब्लूमबर्ग के इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है. डॉक्यूमेंट में कहा गया है फीडबैक के आधार पर, BISL ने ब्लूमबर्ग ईएम लोकल करेंसी इंडेक्स और सभी संबंधित सूचकांकों में भारत एफएआर बांड को शामिल करने का निर्णय लिया है.
जेपी मॉर्गन के शामिल करने के बाद आया फैसला
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा है कि ब्लूमबर्ग का भारतीय बॉन्ड को ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करने का निर्णय, जेपी मॉर्गन के इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने के फैसले के बाद आया है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास को मजबूती देता है. ब्लूमबर्ग बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने से 5 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश आने की उम्मीद है. इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड फंड में भारत को शामिल करना इस धारणा को और मजबूत करता है भारत का फाइनेंशियल मार्केट परिपक्व और स्थिर है. यह भारत की व्यापक वित्तीय स्थिरता में विश्वास का वोट भी है.”
तीसरा सबसे बड़ा करेंसी कंपोनेंट बना सकता है रुपया
BISL ने कहा कि एक बार ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट के 10 फीसद कंट्री कैप्ड इंडेक्स में पूरी तरह से शामिल हो जाने के बाद, इंडिया FAR बॉन्ड को इंडेक्स के भीतर 10 फीसद वेट पर पूरी तरह से कैप किया जाएगा. BISL ने कहा कि ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट लोकल करेंसी इंडेक्स में चीनी रेनमिनबी और दक्षिण कोरियाई वोन के बाद भारतीय रुपया तीसरा सबसे बड़ा करेंसी कंपोनेंट बनने की उम्मीद है.