Wealth Creation: ज्यादा कमाने से नहीं बल्कि ऐसे बनता है पैसा, जानें अमीर बनने का फॉर्मूला

वेल्थ क्रिएशन यानी संपत्ति बनाने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है. जानिए इस बारे में हर खास बात...

Wealth Creation: ज्यादा कमाने से नहीं बल्कि ऐसे बनता है पैसा, जानें अमीर बनने का फॉर्मूला

संपत्ति बनाना हर किसी का सपना होता है, इसलिए आदमी दिन-रात मेहनत करता है. कौन नहीं चाहता कि उसके पास ढेर सारी दौलत, बैंक बैलेंस, जमीन-जायदाद, गाड़ी-बंगला हो? ये सब चीजें रातों-रात या फिर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने से नहीं हो सकती. वेल्थ क्रिएशन यानी संपत्ति बनाने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है.

वेल्थ क्रिएशन क्या है?

सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर संपत्ति नहीं बनाई जा सकती है. इसके लिए आपको अपनी सेविंग्स को इस तरह से इन्वेस्ट करना होगा कि इससे एक नियमित इनकम होती रहे.. मतलब पैसे से पैसा बनता रहे. अपनी बचत को इस तरह से निवेश करना कि वह आपके फाइनेंशियल गोल से मेल खाते हुए समय के साथ बढ़ती रहे, इसे ही वेल्थ क्रिएशन कहते हैं. फाइनेंशियल गोल से मतलब है कि किस टाइम आपको कितने पैसे की जरूरत होगी, ये लक्ष्य निर्धारित होना.

पर्याप्त वेल्थ क्रिएशन के लिए सिर्फ सही निवेश चुनना काफी नहीं, बल्कि निवेश को बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय भी देना होगा. लंबी अवधि में निवेश पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में जितनी कम उम्र में निवेश शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. हालांकि, ज्यादा रिटर्न का मतलब है ज्यादा रिस्क. निवेश करने से पहले किसी भी वित्तीय उत्पाद के जोखिमों पर जरूर गौर करें. ऐसा नहीं करने पर आपके फाइनेंशियल गोल पर असर पड़ सकता है.

वेल्थ क्रिएशन क्यों है जरूरी?

वेल्थ क्रिएशन कई मायनों में जरूरी है. यह आपको फ्यूचर गोल यानी भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पैसे उपलब्ध कराता है. उदाहरण के लिए, घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई और शादी का खर्च आदि. नौकरी छूट जाने या चली जाने की सूरत में रेगुलर इनकम प्रदान करने में यह आपकी मदद करता है. यह लिक्विडिटी सुनिश्चित करने और खुद को बेहतर जीवन देने में मदद करने का अच्छा तरीका हो सकता है.

रिटायरमेंट एक ऐसा फेज है जो आपके जीवन में आता ही है. ऐसे में मेडिकल खर्च बढ़ जाते हैं. रोजाना के खर्चों के लिए रेगुलर इनकम की जरूरत होती है. हालांकि, वेल्थ क्रिएशन के साथ आपको कभी पैसे की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप जब तक चाहें तब तक बिना किसी पर बोझ बने आराम से जीवनयापन कर सकते हैं.

अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धन कैसे बनाया जाए, यह जानने के लिए 5paisa.com (https://bit.ly/3RreGqO) पर जाएं, जहां अनुभवी फंड मैनेजर आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे.

Published - August 31, 2022, 11:05 IST