पहले ही दिन 3 गुना भरा ये IPO, क्या निवेश का बन रहा मौका?

IdeaForge Technology: कंपनी की इस इश्यू के जरिए 567 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

पहले ही दिन 3 गुना भरा ये IPO, क्या निवेश का बन रहा मौका?

IPO pic: freepik

IPO pic: freepik

ड्रोन बनाने वाले देश की प्रमुख कंपनी आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology Ltd.) का आईपीओ (IPO) सोमवार को खुल गया. इस इश्यू में 29 जून तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी की इस इश्यू के जरिए 567 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. कंपनी 240 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी जबकि 48,69,712 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा. कंपनी की घरेलू ड्रोन मार्केट में करीब 50 फीसद हिस्सेदारी है. पहले ही दिन यह आईपीओ करीब तीन गुना सब्सक्राइब हो गया.

इश्यू का मूल्य
आइडिया फोर्ज ने आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 रुपए निवेशकों के लिए लॉट साइज 22 शेयरों का है. यानी एक बार में कम से 22 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी अपर बैंड पर 14,784 रुपए न्यूनतम निवेश करना होगा. आईपीओ के जरिए मिली रकम में से कंपनी 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा, 135 करोड़ वर्किंग कैपिटल में, 40 करोड़ रुपए प्रोडक्ट डेवलपमेंट में और बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल दूसरे कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में किया जाएगा. मार्च 2023 तक आइडिया फोर्ज की ऑर्डरबुक 192.27 करोड़ रुपए है.
अब नजर डालते हैं शेयर बाजार में निवेश के खुले अऩ्य आईपीओ पर-

Magson Retail

फ्रोजन फूड और लग्जरी खाने के कारोबार से जुड़ी मैगसन रिटेल का आईपीओ निवेश के लिए सोमवार को खुल गया. इस इश्यू में 27 जून तक निवेश कर सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 65 रुपए प्रति शेयर है. इस इश्यू के जरिए कंपनी की 13.74 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. ये पूंजी फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई जा रही है. कंपनी का इश्यू सोमवार 3.30 बजे तक 1.15 गुना सब्सक्राइब हो गया. इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर खोलने और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने पर खर्च करेगी.

Greenchef Appliances
एलपीजी (LPG) गैस स्टोव जैसे किचन एप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी ग्रीनशेफ एप्लायंसेज के आईपीओ का दायरा 82 से 87 रुपए है. इस इश्यू में 27 जून तक निवेश कर सकते हैं. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 53.62 करोड़ रुपए जुटाएगी. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी नए प्लांट और मशीनरी से जुड़े क्षमता विस्तार पर करेगी. रकम का कुछ हिस्सा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में भी खर्च किया जाएगा. सोमवार 3.30 बजे तक कंपनी का इश्यू 3.35 गुना सब्सक्राइब हो गया.

Essen Speciality Films
होम फर्निंशिंग के कारोबार से जुड़ी एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स (Essen Speciality Films) के आईपीओ को सोमवार को खुलते ही निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. दोपहर बाद 3.30 बजे तक यह आईपीओ करीब 10 गुना भर गया. इस इश्यू का मूल्य 101-107 रुपए तय किया गया है जिसमें 27 जून तक निवेश किया जा सकता है. इस इश्यू के जरिए कंपनी की 66 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि ओएफएस के जरिए मौजूदा निवेशक 16 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी बढ़ाने में खर्च करेगी. एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स के ग्राहकों में वाल्मार्ट, आईकिया, केमार्ट शामिल हैं. लिस्टेड कंपनी राजू इंजीनियर्स कंपनी के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है.

Veefin Solutions
टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सॉल्यूशन्स, डिजिटल लेंडिंग और सप्लाई चेन फाइनेंस के कारोबार से जुड़ी वीफिन सॉल्यूशंस (Veefin Solutions) का आईपीओ का सोमवार को दूसरा दिन था.. इस इश्यू में 26 जून तक निवेश का मौका है. कंपनी ने इस इश्यू का मूल्य 82 रुपए रखा है. इस इश्यू के जरिए कंपनी की 46.73 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. सोमवार को 3.30 बजे तक यह इश्यू 97 फीसद भर गया.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-

Published - June 26, 2023, 04:38 IST