ड्रोन क्यों बन गया ideaForge का शेयर? लिस्टिंग के बाद जबर्दस्त उतार-चढ़ाव

आईपीओ निवेशकों को ideaForge Tech के शेयरों की लिस्टिंग पर 94 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ था

ड्रोन क्यों बन गया ideaForge का शेयर? लिस्टिंग के बाद जबर्दस्त उतार-चढ़ाव

IPO बाजार में काफी दिनों के बाद पिछले हफ्ते ideaForge ने धमाका किया था. ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के IPO को शानदार 106 गुना से ज्‍यादा का सब्‍क्रिप्‍शन मिला था और इसकी लिस्‍ट‍िंग भी 94 फीसद के प्रीमियम के साथ शानदार रही थी. लेकिन अब इसमें भारी मुनाफावसूली दिख रही है. इससे ऐसा लग रहा है कि इसमें बहुत से निवेशकों ने लिस्टिंग गेन के लिए ही निवेश किया था.

आईपीओ निवेशकों को ideaForge Tech के शेयरों की लिस्टिंग पर 94 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ था. यह मुनाफा साल 2023 में अब तक लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्‍यादा है. 7 जुलाई, शुक्रवार को हुई इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के दिन निवेशकों का पैसा दो गुना हो गया था

ऊंचाई से 17 फीसद टूट गया शेयर 
इसका इश्‍यू प्राइस 672 रुपए था यानी आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 672 रुपये के भाव पर जारी हुए थे. BSE पर इसकी लिस्टिंग 1305.10 रुपये पर हुई है यानी कि 94 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. लिस्टिंग के दिन शेयर ने 1,343.95 रुपए की ऊंचाई को छुआ था. लेकिन उस दिन भी 1343.95 रुपए की ऊंचाई छूने के बाद शेयर में मुनाफावसूली हावी हो गई थी. लिस्टिंग के दिन शेयर की 1,297 रुपए के भाव पर क्लोजिंग हुई थी.

इसके बाद 10 जुलाई, सोमवार को भी शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,162.40 रुपए पर बंद हुआ था. ऊंचे वैल्यूएशन के चलते एनालिस्ट्स ने शेयर में मुनाफावसूली की राय दी थी.

क्‍या हुआ मंगलवार को? 
हालांकि मंगलवार को इस शेयर में शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी हुई. दिन के निचले स्तर से 13% से ज्यादा की रिकवरी लेकर बंद हुआ. शुरुआती कुछ मिनटों में शेयर 1,114.45 रुपए तक लुढ़क गया था, पर दिन के निचले से शेयर में खरीदारी का रुझान देखने को मिला.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 1114.45 रुपए के निचल स्तर का मतलब ये हुआ कि शेयर 7 जुलाई की 1343.95 रुपए की ऊंचाई से 17% हल्का हो गया था.  जिसके बाद शेयर में दोबारा खरीदारी का रुझान लौटा और शेयर 8.7 फीसदी की मजबूती के साथ 1263 रुपए पर बंद हुआ.
Published - July 11, 2023, 09:00 IST