प्रति ग्राहक कितनी कमाई करता है एयरटेल?

भारती एयरटेल का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 1,612 करोड़ रुपए रहा

प्रति ग्राहक कितनी कमाई करता है एयरटेल?

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर लगभग स्थिर 1,612 करोड़ रुपए रहा. कंपनी को प्रति ग्राहक कमाई में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी का कहना है कि प्रति उपभोक्ता औसत आय (एआरपीयू) पहली तिमाही में बढ़कर 200 हो गई, जबकि जून, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 183 थी. बता दें कि प्रति उपभोक्ता औसत आय को दूरसंचार संचालकों के लिए प्रमुख मापक माना जाता है.

मोबाइल सेवा से राजस्व 12.4 फीसद बढ़ा
भारत में मोबाइल सेवा से राजस्व 12.4 फीसद सालाना आधार पर बढ़ा है. इसमें 4जी ग्राहकों की अच्छी वृद्धि और औसत राजस्व प्रति उपभोक्ता (एआरपीयू) में वृद्धि का प्रमुख योगदान है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया कि एकीकृत शुद्ध लाभ (अपवाद वस्तुएं छोड़कर) सालाना आधार पर 0.3 फीसद बढ़कर 1,612 करोड़ रुपए रहा है.

पहली तिमाही में सबसे ज्यादा पोस्टपेड कस्टमर जुड़े
भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी का राजस्व विभिन्न खंडों में मजबूत प्रदर्शन के कारण जून तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसद बढ़कर 37,440 करोड़ रुपए हो गया. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल का कहना है कि हमने अपने सभी खंडों में मजबूत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि की है. इस दौरान 56 लाख नए 4जी ग्राहक जुड़े और इस बार सर्वाधिक पोस्टपेड ग्राहक जुड़े हैं, जो किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा हैं.

Published - August 3, 2023, 07:19 IST