साल 2023 में FPI ने भारतीय बाजारों में किया कितना निवेश?

2023 में डेट मार्केट में FPI का शुद्ध निवेश 68,663 करोड़ रुपए रहा

साल 2023 में FPI ने भारतीय बाजारों में किया कितना निवेश?

शेयर बाजार के लिए साल 2023 शानदार साबित हुआ.सेंसेक्स ने साल 2023 के दौरान करीब 11,000 अंकों से ज्यादा का उछाल लगाया. वही निफ्टी भी 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा. शेयर बाजार रैली का फायदा उठाने के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भी भारतीय बाजार में खूब पैसा लगाया. पूरे साल के दौरान भारतीय बाजार में FPI ने 2.37 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया. हालांकि सिर्फ दिसबंर में FPI ने 66,135 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इसी के साथ दिसंबर FPI के निवेश के लिहाज से भारतीय बाजार के लिए पूरे साल 2023 का सबसे बड़ा महीना बन गया.

दिसंबर का रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा
दिसंबर से पहले FPI बिकवाल बने हुए थे. 2023 के 4 महीनों ( जनवरी, फरवरी, सितंबर और अक्टूबर) में FPI शुद्ध बिकवाल रहे. हालांकि अन्य 8 महीनों में FPI ने खरीदारी की थी. भारतीय बाजार में FPI का टोटल इनफ्लो 29 दिसंबर तक 84,537 करोड़ रुपये रहा. वहीं पूरे साल का देखें तो FPI ने इक्विटी में 1.71 लाख करोड़ रुपये और ओवरऑल 2.37 लाख करोड़ रुपये डालए गए.

डेट मार्केट में किया इतना निवेश
इक्विटी के अलावा FPI ने डेट सेगमेंट में भी बड़ा निवेश किया है. 2023 में डेट मार्केट में FPI का शुद्ध निवेश 68,663 करोड़ रुपये रहा है. इक्विटी और डेट के अलावा FPI हाइब्रिड और डेट-वीआरआर में निवेश करते हैं.

Published - December 31, 2023, 05:48 IST