Reliance Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 7 फीसद का उछाल आया है. आज सुबह से निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते रिलायंस का स्टॉक अपने ऐतिहासिक हाई पर कारोबार किया है. इसके निवेशकों को आज बड़ा मुनाफा हुआ है. इसके शेयर आज 2897 रुपये के हाई पर जा पहुंचे. दिन भर हरे निशान में रहने के बाद आज रिलायंस के शेयर 183.95 रुपए या 6.80 फीसद की तेजी के साथ 2,890.10 रुपए पर क्लोज हुए हैं.
कंपनी का मार्केट कैप 19.60 लाख करोड़ पर
इस तेजी से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.60 लाख करोड़ रुपये लाइफटाइम पर जा पहुंचा है. रिलायंस का मार्केट कैप भी पहली बार 19.60 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. रिलायंस के शेयर में जोरदार खरीदारी के चलते एक ही कारोबारी सत्र में कंपनी के मार्केट कैप में 1.27 लाख करोड़ रुपये की तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने एक ही दिन में जबरदस्त कमाई की है.
सेंसेक्स- निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी
शेयर बाजार में आज सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स आज 1088 और निफ्टी 342 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में इस उछल में सबसे ज्यादा योगदान रिलायंस के स्टॉक का है. रिलायंस का शेयर पिछले हफ्ते शुक्रवार यानी पिछले कारोबारी सत्र में 2706 रुपये के मुकाबले सोमवार की सुबह स्टॉक 2729 रुपये पर खुला था. लेकिन इसके तुरंत बाद निवेशकों की ओर से स्टॉक की जोरदार खरीदारी देखी गई और स्टॉक अपने लाइफटाइम हाई 2869.85 रुपये पर जा पहुंचा.