शेयर बाज़ार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एक बार रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी 150 अंकों की तेज़ी के साथ 19,564 के स्तर पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेज़ी के साथ 66,060 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में निवेशकों के लिए स्टॉक एक्सपर्ट रवि सिंह ने तीन शेयरों (HEG, NCC और JAMNA Auto) में निवेश की सलाह दी है.
बढ़त में है HEG
HEG Limited का मुख्य कारोबार कार्बन और ग्रेफाइट मैन्युफैक्चरिंग का काम है. इसमें कंपनी का 80 फीसदी राजस्व ग्रेफाइट के कारोबार से आता है. इस शेयर में अच्छी तेज़ी देखी जा रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ये क़रीब 5 फीसदी चढ़कर 1610 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में 1700 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है. इसके लिए 1570 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है.
NCC में है मज़बूती
नागर्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (NCC) बड़ी इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स बनाने का काम करती है. कंपनी के पास 50 हज़ार करोड़ की ऑर्डर बुक है. इस कंपनी में अच्छी तेज़ी दिख रही है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान NCC का 4.38 फीसदी चढ़कर 137.15 रुपए पर पहुंच गया. एक्सपर्ट के मुताबिक अभी भी इस शेयर में 130 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 150 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद की जा सकती है.
जमना ऑटो में होगा मुनाफ़ा
जमना ऑटो एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी है. ये स्प्रिंग और सस्पेंशन सिस्टम बनाने का काम करती है. इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बीते 1 महीने में 14.15 फीसदी और 6 महीने में करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयरों में तेज़ी दिख रही है. एक्सपर्ट ने इसमें 105 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 125 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. अभी शेयर का मौजूदा 112 रुपए के आसपास है.