निफ्टी 50 से हटेगी HDFC, अब ये कंपनी होगी शामिल

एचडीएफसी बैंक में विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर 13 जुलाई से निफ्टी 50 इंडेक्स से हट जाएगा

निफ्टी 50 से हटेगी HDFC, अब ये कंपनी होगी शामिल

Nifty50 Index

Nifty50 Index

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद निफ्टी (Nifty 50) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. एचडीएफसी बैंक में विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) का शेयर 13 जुलाई से निफ्टी 50 इंडेक्स से हट जाएगा. उसकी जगह पर एलटीआई माइंडट्री का शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हो जाएगा. बता दें कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का विलय 1 जुलाई 2023 से लागू हो चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब कमेटी ने 13 जुलाई से निफ्टी 50 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह एलटीआई माइंडट्री को शामिल करने का फैसला लिया है.

निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में भी बदलाव
जानकारी के मुताबिक निफ्टी 100 और निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में एचडीएफसी की जगह अब जिंदल स्टील एंड पावर शामिल होगा और निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में एलटीआई माइंडट्री शामिल हो जाएगा. निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 और निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स में मैनकाइंड फार्मा को एचडीएफसी की जगह शामिल किया जाएगा. इसके अलावा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में एचडीएफसी की जगह पर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शामिल हो जाएगी.

निफ्टी कोर इंडेक्स में ये कंपनी होगी शामिल
वहीं फीनिक्स मिल्स को निफ्टी हाउसिंग इंडेक्स में और ब्रिगेड इंटरप्राइजेज़ को एचडीएफसी की जगह निफ्टी कोर इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है. निफ्टी 100 ईएसजी, निफ्टी 100 एंहान्स्ड ईएसजी और निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स इंडेक्स से भी एचडीएफसी को बाहर कर दिया गया है. निफ्टी मिडकैप लिक्विड 15 में जिंदल स्टील एंड पावर की जगह कमिंस इंडिया को शामिल किया जाएगा.

Published - July 5, 2023, 04:12 IST