जीएसटी काउंसिल ने अपनी 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेम, कसीनो और हॉर्स-रेसिंग पर जीएसटी की दर बढ़ा दी है. काउंसिल ने पहले के 18 फीसदी के मुकाबले अब इन पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का मंगलवार को फैसला किया. इस खबर के असर से बुधवार को लिस्टेड ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई. डेल्टा कॉर्प, नजारा टेक के शेयरों पर सबसे ज्यादा असर दिखा.
इस फैसले में दिलचस्प पहलू यह है कि दांव (Bet) पर लगाई जानी वाली पूरी रकम पर टैक्स लगाया जाएगा. इसी तरह, कसीनो के मामले में खरीदे गए चिप की वैल्यू पर टैक्स लगेगा. ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कंपनियों को यह जीएसटी (Goods and Services Tax) भरना होगा. जहिर-सी बात है कि कंपनियां अपनी जेब से टैक्स की रकम नहीं भरेंगी. इसका मतलब है कि ऑनलाइन गेम खेलने वालों से ही इसकी वसूली की जाएगी.
Delta Corp के शेयरों में क्या हुआ?
बुधवार के कारोबारी सत्र में गेमिंग कंपनी Delta Corp का शेयर 29% तक टूट गया था. दिन के दौरान शेयर 175.65 रुपए तक लुढ़क गया था. कारोबार के दौरान यह शेयर 172.30 के 52 वीक के निचले स्तर के बेहद करीब पहुंच गया था. कारोबार की समाप्ति पर यह 23 फीसदी की कमजोरी के साथ 190 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान Delta Corp की मार्केट कैप करीब 1,600 करोड़ रुपए घट गई थी. असर कितना ज्यादा हुआ इसे इस बात से समझ सकते हैं कि FY23 में Delta Corp की कुल आय से भी ज्यादा गिर गई थी मार्केट कैप. वित्त वर्ष 2023 में Delta Corp की आय 1,021 करोड़ रुपए रही थी.
क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?
Delta Corp की आय का 100% हिस्सा कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कारोबार से आता है. कसीनो कारोबार का Delta Corp की आय में करीब 85% योगदान है. इसी तरह ऑनलाइन गेमिंग कारोबार से Delta Corp की आय का करीब 15% हिस्सा आता है.
Nazara Tech कितना टूटा?
एक और गेमिंग कंपनी Nazara Tech का शेयर इंट्राडे में 14% तक टूट गया था. दिन के दौरान शेयर 606.25 रुपए तक लुढ़क गया था. बुधवार को NSE पर शेयर की क्लोजिंग 3.3% की गिरावट के साथ 683 रुपए के स्तर पर हुई. मैनेजमेंट के सफाई आने के बाद शेयर दिन के निचले स्तर से 12.7% की रिकवरी के साथ बंद हुआ.
Nazara Tech के मैनेजमेंट ने क्या सफाई दी?
Nazara Tech के मैनेजमेंट ने कहा कि 28% GST केवल स्किल आधारित real money gaming segment के लिए है. कंपनी के मैनेजमेंट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 की कंसोलिडेटेड आय में गेमिंग सेगमेंट का केवल 5.2 फीसदी योगदान था. कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा गया कि,”हम अपने बिजनेस के इस सेगमेंट पर किसी भी संभावित प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाएंगे और हम अपनी कुल आय पर न्यूनतम प्रभाव की आशा करते हैं”