भारत के आईपीओ बाजार में FPI की बढ़ी रुचि, किया बड़ा निवेश

JSW से लेकर टाटा ग्रुप जैसे बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ बाजार में पेश किए हैं.

भारत के आईपीओ बाजार में FPI की बढ़ी रुचि, किया बड़ा निवेश

नवंबर में विदेशी निवेशकों ने बड़ी खरीदारी की है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में अब तक भारतीय बॉन्ड बाजारों में करीब 12,400 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस महीने जहां विदेशी निवेशकों का प्रवाह 23 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, वहीं इस अवधि में शेयर बाजर में बिकवाली बनी रही. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नवंबर में प्राइमरी मार्केट में 7,688 करोड़ रुपए का निवेश किया. इस अवधि में JSW से लेकर टाटा ग्रुप जैसे बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ बाजार में पेश किए हैं. इसके अलावा इरेडा (IREDA) जैसी मिनीरत्न जैसी कंपनी भी आईपीओ लेकर आई है. इन आईपीओ के साइज भी बड़े रहे हैं.

डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई 2023 की शुरुआत से ही भारतीय बॉन्ड में रूचि दिखा रहा है. मार्च में उन्होंने 2,505 करोड़ रुपए निकाले थे. हालांकि इसके अलावा उन्होंने इसमें पूरे साल निवेश किया है. आंकड़ो के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक बाजार में शुद्ध रूप से 12,400 करोड़ रुपए का निवेश किया. गौरतलब है कि सितंबर 2021 में 12,804 करोड़ रुपए निवेश के बाद से यह सबसे अधिक निवेश है. इससे पहले, अक्टूबर में 6,382 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया गया था.

JSW इन्फ्रा के आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपए का था जबकि टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ का साइज 3,000 करोड़ रुपए का था. वहीं सरकार के स्वामित्व वाली इरेडा ने अपने आईपीओ के जरिए लगभग 1300 करोड़ रुपए बाजार से उठाए. प्राथमिक बाजार यानी प्राइमरी मार्केट में आईपीओ, फॉलो-ऑन सार्वजनिक ऑफर, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू आदि शामिल हैं.

एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 1 सितंबर से शेयर बाजार से कुल 51,697 करोड़ रुपए की निकासी की, जबकि इसी अवधि के दौरान विदेशी निवेशकों ने आईपीओ में 11,501 करोड़ रुपए का निवेश किया. पिछले तीन महीनों में निफ्टी इंडेक्स 1.8% बढ़ा है. नवंबर में एफपीआई ने आईपीओ में 7,688 करोड़ रुपए निवेश किया जो दिसंबर 2021 के बाद से अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. दिसंबर 2021 में विदेशी निवेशकों ने आईपीओ और अन्य शेयर बिक्री में लगभग ₹13,663 करोड़ का निवेश किया था. नवंबर में अब तक 11 कंपनियों ने अपने आईपीओ से 12,767 करोड़ जुटाए हैं.

पिछले हफ्ते में भारतीय बाजार में पांच बड़े आईपीओ आए थे , जिसमें निवेशकों ने अब तक का सबसे ज्यादा 3 लाख 60 हजार करोड़ का अभूतपूर्व निवेश किया. इसका लक्ष्य 7,380 करोड़ रुपए जुटाने का था. टाटा टेक्नोलॉजीज, जो पिछले दो दशकों में टाटा समूह का पहला आईपीओ था, जिसे 69 गुना से अधिक सब्सक्राईब हुआ. टाटा ग्रुप के आईपीओ का साइज 3,043 करोड़ का था. ये कंपनियां बुनियादी तौर पर मजबूत हैं, जिसके चलते निवेशकों को इनसे तगड़े रिटर्न की उम्मीद है. ऐसे में, एफपीआई भी इन आईपीओ में अपनी रूचि बढ़ा रही है.

Published - November 28, 2023, 04:39 IST